Hindi

YRKKH Maha Dhamakaa: अभीरा को यह शख्स मारेगा थप्पड़

Hindi

अरमान-अभीरा कर रहे यह कोशिश

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा, रूही-रोहित के रिश्ते को ठीक करने में लग गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा हुई गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा-अरमान रोमांस करेंगे, लेकिन तभी चाची सा वहां आ जाएंगी। ऐसे में जब उसे पता चलेगा कि अरमान, रूही के पास गया है, तो वो गुस्सा हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही लेगी यह फैसला

वहीं रूही यूएस जाने का फैसला करेगी और फिर खूब रोने लगेगी। फिर जब वो एयरपोर्ट के लिए निकलने वाली होगी, तो अरमान वहां पहुंच जाएगा। तब अरमान अपना फैसला लेने के लिए कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान, रूही से कहेगा यह बात

फिर रूही, अरमान से आने की वजह पूछेगी, तो अरमान कहेगा कि मैं तुम्हें सिर्फ खुश देखना चाहता हूं। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में कावेरी की दोस्त उन्हें इनवाइट करने आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा को आएगा गुस्सा

तभी वहां पर कावेरी पोद्दार, अभीरा को नाचते हुए देखेंगी, तो कावेरी गुस्सा हो जाएगी और वो अभीरा पर हाथ उठा देगी, लेकिन मारते-मारते रुक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रोहित का होगा बुरा हाल

तभी अभीरा को पता चलेगा कि रूही US शिफ्ट होने वाली है, तो वो रोहित से बात करने जाएगी, जिससे रोहित को बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

ओपनिंग डे पर ही फुस्स हुई जाह्नवी कपूर की Ulajh, कमाए महज इतने करोड़

Bigg Boss OTT 3 के फिनाले से पहले लीक हुआ विनर का नाम

रोहित शेट्टी से पंगा लेकर इन STARS का हुआ करियर फ्लॉप

GHKKPM Spoiler: शो में इस शख्स को पड़ेगी डंडे से मार