Anupamaa Written Update: यह शख्स करेगा अनु को बर्बाद
TV Aug 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज सबको बताएगा यह सच
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज सबको बताता है कि अनुपमा की वजह से आध्या मर गई है। ऐसे में सभी लोग उसे कोसने लगते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा करेगी इसकी तलाश
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी बेटी आध्या के तलाश में लग जाएगी। वहीं अंकुश, अनुपमा के आने से परेशान हो जाएगा और कहेगा कि अब वो जल्द ही बर्बाद होने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा खुद को कोसेगी
इसके बाद अनुपमा रोते हुए आध्या के गायब होने की जिम्मेदार खुद को मानेगी, क्योंकि आध्या से किए वादे के बाद भी वो अनुज से मिलने गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा लेगी इससे बदला
वहीं कहा जा रहा है कि अनुज का यह हाल करने के लिए अनुपमा, अंकुश और बरखा से बदला लेगी और उन्हें कंगाल कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स को ढूंढ निकालेगी अनुपमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में अनुपमा, आध्या को ढूंढ लेगी और वो उसे अनुज की इस हालत का जिम्मेदार मानेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसके अलावा आध्या, अंकुश और बरखा का साथ देगी और अनुपमा को बर्बाद करेगी, जिससे शो में और ट्विस्ट और टर्नर्स आएंगे।