Hindi

40+ TV की 8 हसीनाएं दिखती हैं यंग, 1 तो 27 साल के जुड़वां बेटों की मां

Hindi

1. श्वेता तिवारी

43 साल की श्वेता तिवारी इस उम्र में भी बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं। कई टीवी शोज-फिल्मों में काम कर चुकी श्वेता ने 2 शादियां की और दोनों ही टूट गई। वे अकेले ही 2 बच्चों को पाल रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया 45 साल की हैं। बेहद ग्लैमरस उर्वशी 17 साल की उम्र में जुड़वा बेटों की मां बन गईं थीं। उनके बेटे अब 27 साल के हैं। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

3. अनिता हसनंदानी

43 साल की उम्र में भी अनिता हसनंदानी बेहद हॉट नजर आती हैं। उन्होंने भी टीवी के साथ फिल्मों में काम किया है। अनिता एक बेटे की मां हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. साक्षी तंवर

51 साल की साक्षी तंवर को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। 1 बेटी की मां साक्षी अभी तक कुंवारी हैं। उन्होंने टीवी के साथ कई फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

5. काम्या पंजाबी

कई टीवी सीरियलों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने वाली काम्या पंजाबी 44 साल की है। आपको बता दें कि काम्या ने 2 शादियां की हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. मंदिरा बेदी

52 साल की मंदिरा बेदी इस उम्र में भी बेहद हॉट और बोल्ड हैं। मंदिरा ने टीवी के साथ फिल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है। पति के जाने के बाद वे अकेले 2 बच्चों को पाल रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. संगीता घोष

47 साल की संगीता घोष भी काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। संगीता ने कई टीवी शोज में काम किया है और वे अभी भी एक्टिव हैं। वे शादीशुदा और 1 बेटे की मां हैं।

Image credits: instagram
Hindi

8. दिव्या सेठ

59 साल की दिव्या सेठ भी इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। वे अभी भी फिल्मों और सीरीज में एक्टिव हैं। दिव्या शादीशुदा हैं।

Image credits: instagram

10 PHOTOS में देखें Shama Sikander का कातिलाना अंदाज, हर अदा है बवाल

Anupamaa Maha Drama: इस वजह से वनराज अनुज पर उठाएगा हाथ

जानिए Kaun Banega Crorepati 16 में कैसे पैसे होंगे डबल

जानिए Hina Khan समेत किन हसीनाओं ने अपनाया बाल्ड लुक, देखें लिस्ट