Anupamaa Maha Twist: शो में यह शख्स बचाएगा अनुज की जान
TV Aug 06 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में इस शख्स की हुई री-एंट्री
अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनु, आध्या को ढूंढने में लगी हुई है। शो में देविका की री-एंट्री हुई है, जो अनुज की हालत देखकर परेशान हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
आशा भवन से भागेगा अनुज
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, देविका को अंकुश-बरखा से हुई मुलाकात के बारे में बताएगी। तभी अनुज आशा भवन से भाग जाता है, जिससे अनुपमा काफी परेशान हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को ऐसे ढूंढेगी अनुपमा
इसके बाद अनुज भाग कर मंदिर जाएगा। इस दौरान मंदिर में किंजल-मीनू होंगी, जो अनुज को देख लेंगी और उसे संभालेंगी। वहीं अनुपमा, अनुज को ढूंढने में लग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को साथ चलने के लिए कहेगी अनु
दूसरी तरफ मीनू, अनुज को डांटेगी और फिर उसके हाथ में पट्टी करेगी। तभी अनुज उसे आध्या की बातें बताएगा। वहीं अनुपमा भी वहां पहुंच जाएगी और अनुज को साथ चलने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स रखेगा अनुज का ध्यान
इस दौरान अनुज, अनुपमा नहीं बल्कि मीनू का हाथ पकड़कर घर जाएगा। इस मौके पर अनुज, मीनू को आध्या की फोटो दिखाएगा और फिर मीनू अनुज को आराम करने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह वनराज को आएगा गुस्सा
फिर अनुज-अनुपमा दोनों ही आध्या को याद करके रोने लगेंगे। वहीं जब शाह हाउस में वनराज को पता चलेगा कि मीनू ने अनुज की जान बचाई है, तो वो काफी गुस्सा हो जाएगा।