अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मीनू, अनुपमा से वादा करती है कि वो अनुज को ठीक करके रहेगी। हालांकि, वनराज इससे काफी नाराज हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
टीटू-डिंपी की होगी बहस
अब शो में दिखाया जाएगा कि टीटू, अंश को डांटेगा, क्योंकि उसके स्कूल से शिकायत आएगी। इस दौरान अंश, टीटू को सौतेला पापा बोल देता है। ऐसे में टीटू-डिंपी की बहस हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी की होगी इससे लड़ाई
इस दौरान डिंपी, टीटू को जमकर खरी खोटी सुनाएगी। वहीं दूसरी ओर अनुज, बाला को अपनी और अनु की लव स्टोरी बताता है। इस दौरान अनुपमा उसकी बातें सुन लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स छोड़ेगा अनुपमा का साथ
फिर अनुज, अनुपमा से आध्या की तलाश करने के लिए कहेगा। वहीं आशा भवन में अनुपमा की खास इंद्राजी अपने बेटे के साथ वापस जाने लगती हैं, जिससे अनु उदास हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को ऐसे लगेगी चोट
इसके बाद अनुपमा सीढ़ियों से गिर जाएगी। ऐसे में अनुज उसकी मदद करेगा। फिर अनु दर्द में तड़पेगी। वहीं अनुज को बाहर सड़क पर आध्या दिखाई देगी, जिसकी वजह से वो उसके पीछे भागने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे खतरे में पड़ेगी अनुज की जान
इस दौरान अनुज बिजली के नंगे तारों पर चलना शुरू कर देगा। ऐसे में अनुपमा, अनुज के पास पहुंच जाएगी और उसे बचा लेगी। हालांकि, अब शो में नया ट्विस्ट आएगा।