Anupamaa Maha Twist: शो में हुई अनु-अनुज के नए दुश्मन की एंट्री
TV Aug 13 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
6 महीने से गायब है आध्या
अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या बीते 6 महीने से गायब है। वहीं अनुज को लग रहा है कि आध्या मर गई है। ऐसे में वो पागल हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
यहां मिलेगी आध्या
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, आध्या को ढूंढने में लगी हुई है। वहीं आध्या 6 महीने पहले चाइल्ड केयर एसोसिएशन के पास थी, जहां से उसे एक फैमिली ने एडॉप्ट कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से बदलेगी आध्या की पहचान
उन लोगों ने आध्या को जबरदस्ती अपने साथ रखता है और उसे किडनैप कर लिया है। इसके साथ ही उसे प्रिया नाम का नया नाम भी दिया है। इसके बाद वो लोग आध्या को इंडिया ले आते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी अनुपमा-आध्या की मुलाकात
इंडिया आने के बाद वो अपनी नहीं मां के साथ मंदिर जाएगी। इस दौरान वो वहां पर अनुपमा से मिलेगी और उसे पहचानने से मना कर देगी और अपनी नई मां के साथ रहने का फैसला करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज का होगा बुरा हाल
वहीं आध्या कार में होगी। इस दौरान अनुज की नजर उस पर पड़ जाएगी और वो उस कार के पीछे भागने लगेगा और गिर जाएगी। ऐसे में अनुपमा उसे संभालेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह हो सकता है अनुज-अनुपमा का दुश्मन
रिपोर्ट्स के मुताबिक आध्या की नई मां अनुज और अनुपमा की नई दुश्मन होगी। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि आध्या की नई मां श्रुति हो सकती है। ऐसे में वो अनुज को बर्बाद करने के लिए आएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करेंगे अनुपमा-अनुज को बर्बाद
दूसरी तरफ वनराज भी अनुपमा को बर्बाद करना चाहता है। ऐसे में श्रुति, वनराज से हाथ भी मिला सकती है। अगर ऐसा होता है तो दोनों मिलकर अनुज और अनुपमा को बर्बाद करने में लग जाएंगे।