Anupamaa Spoiler Alert: इस वजह से इंडिया वापस गया अनुज
Hindi

Anupamaa Spoiler Alert: इस वजह से इंडिया वापस गया अनुज

जेल से ऐसे बाहर आई अनुपमा
Hindi

जेल से ऐसे बाहर आई अनुपमा

अनुपमा में इन दिनों बहुत सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तोषू की वजह से अनुपमा को जेल हो गई। हालांकि, उसे यशदीप ने बाहर निकाल लिया है।

Image credits: Social Media
अनुपमा को आई अनुज की याद
Hindi

अनुपमा को आई अनुज की याद

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनु को अनुज की याद आएगी। अनुपमा सोचेगी कि जेल से आने के बाद उसने अनुज को देखा ही नहीं, कहीं वो किसी मुसीबत में तो नहीं फंस गया।

Image credits: Social Media
इस वजह से इंडिया वापस आया अनुज
Hindi

इस वजह से इंडिया वापस आया अनुज

हालांकि, अनुज मुंबई पहुंच जाएगा और हॉस्पिटल में जाकर श्रुति से मिलेगा। इस दौरान आध्या उससे मिलकर काफी ज्यादा खुश हो जाएगी। श्रुति, अनुज से सवाल करेगी कि वो वापस तो नहीं जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज करेगा यह काम

ये सुनकर अनुज शांत हो जाएगा। तभी उसके पास एक कॉल आएगा, जिसमें उसे पता चलेगा कि अनुपमा की बेल हो गई है। इसके बाद अनुज इवेंट की सारी सीसीटीवी फुटेज निकलवाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को ऐसे पता चलेगी सच्चाई

ऐसे में अनुज को पता चलेगा कि हार तोषू ने चुराकर अनुपमा के बैग में डाला है। ये देखकर अनुज को गुस्सा आ जाएगा और फिर वो अनुपमा को फोन करके सारा सच बताएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से हैरान हो जाएगी अनुपमा

दूसरी ओर दिव्या, अनुपमा को बताएगी कि यशदीप ने उसकी बेल करवाने के लिए कही से लोन लिया होगा या फिर बीजी के गहने गिरवीं रखे होंगे। ये सुनकर अनुपमा हैरान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा शो में खास?

इसके बाद अनुपमा तोषू के घर जाएगी, जहां पर बा उसे घर में रहने की सलाह देंगी, लेकिन अनुपमा बा को सख्त जवाब देगी और फिर तोषू को जेल भिजवाने का फैसला लेगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM में इस वजह से धर्ने पर बैठी सवि, करेगी इस शख्स का पर्दाफाश

TV की इन 8 एक्ट्रेसेस का है Ex से खास कनेक्शन, आखिरी नाम करेगा हैरान

कमाई के मामले में कौन है सबसे आगे? जानिए पुलकित-कृति की नेटवर्थ

YRKKH के 3 Spoiler: इस वजह से बेहोश हो जाएगा अरमान