Anupama Spoiler: होटल रूम में पाखी के साथ यह शख्स करेगा गलत हरकत
TV Apr 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई परेशान
अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि जहां अनुज और श्रुति की शादी होने वाली है। वहीं इन सारी चीजों से अनु बहुत परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा लेगी कंपटीशन में हिस्सा
अब शो में दिखाया जा रहा है कि इन सबके बाद अनुपमा कंपटीशन के अगले राउंड में हिस्सा लेगी और अपनी अगली डिश बनाएगी, लेकिन वो डिश को ठीक से रीप्रिंट नहीं कर पाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ऐसे करेगा अनुपमा की मदद
इस मौके पर अनुपमा को इंग्लिश में अपनी डिश रिप्रेजेंट करने के लिए कहा जाएगा। ऐसे में अनुज उसकी मदद करेगा। वहीं अनुपमा डेंजर जोन में आ जाएगी। उन्हें अगले राउंड तक का समय दिया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से परेशान हुई अनुपमा
डेंजर जोन में जाने की वजह से अनुपमा निराश हो जाएगी। दूसरी तरफ आरूष, पाखी को ड्रिंक पिलाएगा और उसके करीब आने की कोशिश करेगा। पाखी जब मना करती है, तो वो भड़क जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा करेगी पाखी की मदद
इतने में पाखी अनुपमा को फोन कर देगी। फिर अनुपमा अनुज की मदद से उस होटल में पहुंच जाएगी, लेकिन अब देखना खास होगा कि वो सही समय में पहुंचकर पाखी को बचा पाएगी या नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
कंपटीशन से लेकर पाखी को बचाने तक में अनुज उसके साथ खड़ा रहेगा, जिस वजह से श्रुति-आध्या चिड़ जाएंगे। अब देखना खास होगा कि इस पर वो कैसे रिएक्ट करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या तोषू लौट जाएगा इंडिया
वहीं बा, तोषू और किंजल को इंडिया चलने के लिए कहेंगी। बच्चे भी इसी चीज की जिद्द करेंगे। तोषू इंडिया जाने के लिए मान जाएगा और बा अनुपमा को भी साथ ले जाने के लिए सोचेंगी।