TV

ना TV शो, ना नौकरी, फिर कहां से होती है 'TMKOC' की छोटी सोनू की कमाई?

Image credits: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की छोटी सोनू

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की छोटी सोनू यानी निधि भानुशाली भले ही इस शो से दूर हैं। लेकिन आज भी वे दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं।

Image credits: Instagram

6 साल तक 'तारक मेहता...' की एक्ट्रेस रहीं निधि भानुशाली

निधि भानुशाली 2012 में झील मेहता को रिप्लेस कर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े के रोल में आई थीं। हालांकि, 2018 में उन्होंने भी यह शो छोड़ दिया था।

Image credits: Instagram

इन फिल्मों में भी नज़र आईं निधि भानुशाली

निधि भानुशाली को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद फिल्म 'मोंटू की पलटन' (2020) और शॉर्ट फिल्म 'रोश' में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram

पढ़ाई के लिए निधि ने छोड़ा था 'TMKOC'

निधि भानुशाली ने पढ़ाई पूरी करने के लिए 2018 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था। वे ग्रैजुएट हैं। लेकिन फिलहाल ना कोई टीवी शो कर रही हैं, ना ही उनके पास कोई नौकरी है।

Image credits: Instagram

फिलहाल कहां हैं निधि भानुशाली

निधि भानुशाली फिलहाल ऋषिकेश में हैं और योग सीख रही हैं। वे हर दिन प्रैक्टिस करती हैं। कहा यह भी जा रहा है कि उनका पर्दे पर लौटने का कोई इरादा नहीं है।

Image credits: Instagram

ट्रेवल ब्लॉगर हैं निधि भानुशाली

निधि भानुशाली ट्रेवल ब्लॉगर हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए उन जगहों को एक्सप्लोर करती हैं, जहां ज्यादा लोग नहीं आते-जाते।

Image credits: Instagram

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है निधि की कमाई

निधि भानुशाली की कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है। वे कई ब्रांड्स और कंपनियों का विज्ञापन करती हैं। यहां से उनकी तगड़ी कमाई होती है।

Image credits: Instagram

निधि ट्रेवल पर खर्च करती हैं अपनी ज्यादातर कमाई

बताया जाता है कि सादा जिंदगी जीने वाली निधि कमाई का ज्यादातर हिस्सा ट्रैवलिंग पर खर्च करती हैं। इंस्टाग्राम पर निधि के 9.47 लाख फॉलोअर्स हैं। वे खुद 580 लोगों को फॉलो करती हैं।

Image credits: Instagram