नेता बनते ही एक्टिंग छोड़ देंगे TV के राम अरुण गोविल? जानिए क्या बोले?
TV Apr 13 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:instagram
Hindi
राजनीति में एक्टिव हुए टीवी के राम
टीवी के राम यानी अरुण गोविल राजनीति में एक्टिव हो गए हैं। वे उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या नेता बन एक्टिंग छोड़ देंगे अरुण गोविल?
बड़ा सवाल यह है कि क्या अरुण गोविल राजनीति में आने के बाद एक्टिंग से संन्यास ले लेंगे? इसका जवाब खुद अरुण ने एक बातचीत में दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरुण गोविल बोले- यह मेरी ताजा शुरुआत
अरुण ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "यह एक्टिंग वर्ल्ड से दूर मेरे करियर की ताजा शुरुआत है और बेहद एक्साइटेड हूं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह कैसा मोड़ लेती है।"
Image credits: Social Media
Hindi
अरुण गोविल का राजनीति में आने का फैसला अचानक
बकौल अरुण, "राजनीति में आने का फैसला मैंने अचानक लिया। मुझे पहले भी टिकट ऑफर हुआ था, लेकिन उस वक्त मैंने यह स्वीकार नहीं किया। क्योंकि मेरा इसमें आने का इरादा नहीं था।"
Image credits: Instagram
Hindi
'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त अरुण गोविल!
अरुण नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे दशरथ का रोल निभा रहे हैं। उनके मुताबिक़, अभी कई हिस्से शूट होने हैं और जल्दी ही वे इन्हें पूरा करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
क्या राजनीति के चलते एक्टिंग छोड़ेंगे अरुण गोविल?
अरुण कहते हैं, "निर्भर करता है कि यह सब मेरे लिए कैसा होता है। ना मैंने इस बारे में कुछ सोचा है, ना तय किया है। मैं पहले अपने पुराने कमिटमेंट्स को पूरा करूंगा। फिर आए का सोचूंगा।"