Hindi

YRKKH Spoiler Alert: रूही ने दी अरमान को यह धमकी, शॉक हुई अभीरा

Hindi

मसूरी पहुंचे अरमान-अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा मसूरी में हैं और यहां पर दोनों जमकर रोमांस कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से भड़क जाएगी रूही

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा-अरमान का रोमांस का वीडियो वायरल हो जाएगा और रूही भी इसे देख लेगी। ऐसे में वो भड़क जाएगी और अरमान-अभीरा के डिवोर्स पेपर लेकर मसूरी पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही का यह प्लान होगा चौपट

इसके बाद रूही, अभीरा के हाथ में डिवोर्स का पेपर देने ही वाली होगी, तभी वहां पर कोई शख्स गिर जाएगा और अभीरा डिवोर्स पेपर छोड़कर वहां चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही देगी अरमान को धमकी

फिर रूही, अरमान को बताएगी कि वो यहां पर ये डिवोर्स पेपर लेकर आई है। रूही बोलेगी कि अब या तो तुम अभीरा को सब बता दो वरना मैं शाम तक उसे सब बता दूंगी।'

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान कहेगा यह बात

अरमान बोलेगा, 'तीन महीने में हम अलग होने ही वाले हैं और अभीरा मेरी जिम्मेदारी है।' इस पर रूही कहेगी कि मैं नानू से वादा करके आई हूं कि मैं जिससे प्यार करती हूं उससे आपको मिलवाउंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से उड़ेंगे अरमान के होश

ये सुनकर अरमान के होश उड़ जाएंगे। इसके बाद रूही, अभीरा से कहेगी कि यहां हम तीन ही हैं, तो यहां शादी वाला नाटक मत करो। अरमान तुम्हारा नाम का पति है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा को आएगा गुस्सा

ये सुनकर अभीरा भड़क जाती है और उसे सुनाने लगती है। इसके बाद अभीरा, अरमान के ख्यालों में खो जाती है। इसके बाद दोनों की बीच एक बार फिर रोमांटिक सीन आता है।

Image credits: Social Media

क्या Anupama का यह एक्टर लेगा रोहित के शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा?

Navratri के लिए Monalisa का न्यू लुक, 'माता की महिमा' के लिए हुई रेडी

YRKKH में खुल्लम खुल्ला कीस करेंगे अरमान-अभीरा, वायरल होगा वीडियो

TV के राम अरुण गोविल बन गए थे कांग्रेसी, पर इस वजह से नहीं लड़े चुनाव