Hindi

YRKKH में खुल्लम खुल्ला कीस करेंगे अरमान-अभीरा, वायरल होगा वीडियो

Hindi

अभीरा-अरमान के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा-अरमान के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से रूही को जलन हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा-अरमान करेंगे रोमांस

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा रातों-रात मसूरी चली जाएगी और उसके पीछे अरमान भी वहां पहुंच जाएगा। इस दौरान दोनों के बीच जमकर रोमांस देखने को मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फेसबुक पर लाइव जाएगी अभीरा

इसके बाद अभीरा गार्डन एरिया में जाकर फेसबुक पर लाइव जाने की तैयारी करेगी। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में कृष दादी सा को बताएगा कि अभीरा ने शाम को लाइव आने का फैसला लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइव में लोगों को यह बात बताएगी अभीरा

ऐसे में सभी लोग अभीरा का वीडियो देखेंगे। लाइव में अभीरा सभी को रिजॉर्ट के बारे में बताएगी। इस दौरान वो बीना पीछे देखे उल्टा चलेगी और तभी उसका पैर कुल्हाड़ी पर लगने वाला होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान-अभीरा ऐसे करेंगे किस

अरमान ये देखकर अभीरा को खींच लेगा और तभी गलती से दोनों किस कर लेंगे। वहीं ये सीन फेसबुक पर लाइव चला जाएगा। पोद्दार परिवार के सभी लोग अरमान और अभीरा का किसिंग मोमेंट देख लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही को होगी जलन

इस दौरान रूही जल जाएगी और फिर सीधा जाकर अपना सामान पैक करने लग जाएगी। इसके बाद रूही, दादी सा को दोस्त की शादी का बोलकर मसूरी निकल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही बनाएगी यह प्लान

फिर रूही प्लान बनाएगी और अभीरा के रिजॉर्ट में अपनी बुकिंग करेगी, जिसे अभीरा बिना नोटिस करे स्वीकार कर लेगी। इस दौरान रूही, मसूरी में अभीरा-अरमान के डिवोर्स पेपर साथ लेकर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं रूही के मसूरी पहुंचने की वजह से अरमान-अभीरा के बीच फिर से दूरियां आने लगेंगी। अब देखना खास होगा कि क्या रूही का प्लान पूरा हो पाएगा या नहीं।

Image credits: Social Media

TV के राम अरुण गोविल बन गए थे कांग्रेसी, पर इस वजह से नहीं लड़े चुनाव

Anupamaa Spoiler: अनुज के संगीत में यह शख्स करेगा अनु की बेइज्जती

EID पार्टी में पहनें हिना खान जैसे 8 सूट, खूबसूरती देखते रह जाएंगे लोग

20 में शादी,19 साल निभाया रिश्ता, अब ऐसी है अंगूरी भाभी की लाइफ