Anupama Twist: अनु नहीं बल्कि यह लड़की करेगी अनुज को प्रपोज
TV Apr 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Socisl Media
Hindi
अनुपमा होस्ट कर रही अनुज की शादी के फंक्शन
अनुपमा में रोजाना एक नया ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और श्रुति के शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं, जिसे अनुपमा होस्ट कर रही है।
Image credits: Socisl Media
Hindi
यह शख्स अनुपमा को सुनाएगा खरी खोटी
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने रेस्टोरेंट की तरफ से सबका स्वागत करेगी और फिर आध्या अनुपमा को सबके सामने खरी-खरी सुनाएगी, जिसकी वजह से अनुपमा परेशान हो जाएगी।
Image credits: Socisl Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल हो जाएगी अनुपमा
इसके बाद श्रुति को अनुज के सामने घुटनों के बल बैठे हुए देखकर अनु का दिल टूट जाएगा और वो रोने लगेगी। तभी अनु के हाथ से चाशनी गिर जाएगी और अनुज श्रुति को छोड़कर अनु के पास चला जाएगा।
Image credits: Socisl Media
Hindi
आध्या ऐसे करेगी श्रुति की मदद
ऐसे में श्रुति की रिंग कहीं दूर जाकर गिर जाएगी। हालांकि, अनु को यशदीप संभाल लेगा और आध्या, श्रुति को उठा लेगी। इस मौके पर अनुज की नजर श्रुति पर जाएगी, तो वो हैरान रह जाएगा।
Image credits: Socisl Media
Hindi
वनराज करेगा इस शख्स की बुराई
फिर अनुज बार-बार श्रुति से माफी मांगेगा। फिर आध्या गुस्से में बोलेगी कि अनु ने जानबूझकर ये सब किया है। इसके बाद वनराज और तोषू, अनु की बुराई करेंगे। काव्या अनुपमा का सपोर्ट करगी।
Image credits: Socisl Media
Hindi
अनुपमा को संभालेगा यह शख्स
वहीं अनुपमा अपना दर्द भुलाकर यशदीप के रेस्टोरेंट जाएगी। वो वहां पर कुछ न कुछ बनाने की कोशिश करेगी। तभी वहां पर बा आ जाएगी और उसे संभालने की कोशिश करेगी।
Image credits: Socisl Media
Hindi
इस वजह से लोग होंगे शॉक
बा अनु के साथ सारी बातें करेगी और उसे सिर्फ अपने फ्यूचर पर ध्यान देने की सलाह देंगी। अगले दिन यशदीप के होटल में बैंक वाले ताला लगा देंगे। ये देखकर रेस्टोरेंट का स्टाफ शॉक हो जाएगा।