TWIST: अनुज-अनु को अलग करने के लिए इस शख्स का इस्तेमाल करेगी श्रुति
TV Apr 13 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज करने जा रहा श्रुति से शादी
अनुपमा में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और श्रुति की शादी की तैयारियां चल रही हैं। वहीं अनुपमा इससे काफी परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा होगी दुखी
अब शो में दिखाया जाएगा कि यशदीप का रेस्ट्रोंरेंट बंद हो जाएगा जिसकी वजह से अनुपमा काफी दुखी होगी। जब अनुज को पता चलेगा कि वो कहेगा कि यशदीप को पहले ही उसकी मदद लेनी चाहिए थी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से श्रुति करेगी बवाल
श्रुति ये बात जानकर चौंक जाएगी कि अनुज, यशदीप का रेस्ट्रोंरेंट खरीदना चाहता था ताकि अनुपमा की नौकरी सेफ रहें वो और वापस भारत ना जाए। ऐसे में श्रुति, अनुज की क्लास लगाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से श्रुति हो जाएगी इमोशनल
फिर श्रुति रोने लगेगी और कहेगी कि अगर अब ऐसा हुआ तो वो उसे छोड़कर चली जाएगी। श्रुति जानबुझकर अनुज को छोड़ने की धमकी देगी क्योंकि बाहर खड़ी आध्या सबकुछ सुन रही होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या लेगी अनुज से वादा
आध्या, अनुज से वादा लेगी की वो यशदीप के रेस्ट्रोंरेंट को खरीजने की कोशिश नहीं करेगा। ऐसे में श्रुति इन बातों को सुन लगेगी और अनुज को अनुपमा से दूर करने के लिए इस्तेमाल करने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वैसे भी मालती देवी की पढ़ाई गलत पट्टी की वजह से आध्या अपनी मां अनुपमा से काफी नफरत करती है। ऐसे में देखना खास होगा कि श्रुति, आध्या के जरिए अनुज को पा पाएगी या नहीं।