Anupamaa Tufaan: अनु की लाइफ में ऐसे होगी अनुज की एंट्री
TV Mar 15 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा बनाएगी यह प्लान
अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को जेल से बार-बार कॉल आएगा, जिसके बाद वो जेल में विजिट करने का प्लान बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
राही की होगी मुंह दिखाई की रस्म
अब शो में दिखाया जाएगा कि राही अपने ससुराल में मुंह दिखाई की रस्म के लिए तैयार होगी। वहीं घर में महिलाएं आ जाएंगी और वो वसुंधरा से उनकी बहू को बुलाने के लिए कहेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रेम सुनाएगा यह फैसला
इस दौरान वहां पर प्रेम आ जाएगा और वो गेस्ट्स से कहेगा कि राही की तबियत ठीक नहीं है और वो आराम कर रही है। यह सुनकर वसुंधरा सभी मेहमानों को जाने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
राही कर देगी सुहागरात को मिस
इसके बाद वसुंधरा सोचेगी कि राही तबीयत खराब होने का ड्रामा कर रही। वहीं राही सोती रहेगी। इसके बाद राही अगले दिन उठेगी, तब उसे एहसास होगा कि राही ने अपनी सुहागरात को मिस कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा इस वजह से जाएगी जेल
वहीं दूसरी तरफ अनुपमा सेंट्रल जेल जाएगी। इस दौरान कैदियों को देखकर वो बुरी तरह से डर जाएगी। इसके बाद जेलर अनुपमा का वहां जाने के लिए शुक्रियादा करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर वो अनुपमा से कहेगा कि जेल में उसे सभी लोग इस लिए घूर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सालों से किसी महिला को नहीं देखा। कहा जा रहा है कि इस दौरान अनुज की एंट्री हो जाएगी।