अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को जेल से बार-बार कॉल आएगा, जिसके बाद वो जेल में विजिट करने का प्लान बनाएगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि राही अपने ससुराल में मुंह दिखाई की रस्म के लिए तैयार होगी। वहीं घर में महिलाएं आ जाएंगी और वो वसुंधरा से उनकी बहू को बुलाने के लिए कहेंगी।
इस दौरान वहां पर प्रेम आ जाएगा और वो गेस्ट्स से कहेगा कि राही की तबियत ठीक नहीं है और वो आराम कर रही है। यह सुनकर वसुंधरा सभी मेहमानों को जाने के लिए कहेगी।
इसके बाद वसुंधरा सोचेगी कि राही तबीयत खराब होने का ड्रामा कर रही। वहीं राही सोती रहेगी। इसके बाद राही अगले दिन उठेगी, तब उसे एहसास होगा कि राही ने अपनी सुहागरात को मिस कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ अनुपमा सेंट्रल जेल जाएगी। इस दौरान कैदियों को देखकर वो बुरी तरह से डर जाएगी। इसके बाद जेलर अनुपमा का वहां जाने के लिए शुक्रियादा करेगा।
फिर वो अनुपमा से कहेगा कि जेल में उसे सभी लोग इस लिए घूर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सालों से किसी महिला को नहीं देखा। कहा जा रहा है कि इस दौरान अनुज की एंट्री हो जाएगी।