Anupamaa के 3 Twist: शाह परिवार-अनुपमा की बेइज्जती करेंगे यह लोग
TV Apr 16 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
श्रुति-अनुज करने जा रहे शादी
'अनुपमा' में इन दिनों ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि श्रुति-अनुज की शादी की तैयारियां चल रही है। वहीं अनुज का दिल आज भी अनु के लिए धड़क रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु को यह बात समझाएगा अनुज
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनु के साथ मिलकर अनुज, पाखी को फिजिकल असॉल्ट से बचाएंगे। फिर अनुज, अनु से कहेगा कि वो आयुष के पीछे न भागे और अपना ख्याल रखे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स अनु-अनुज को देखेगा साथ
इस वक्त अनुज, अनु का हाथ पकड़ लेगा। फिर अनुज-अनु एक साथ आ रहे होंगे और उन्हें श्रुति-आध्या देख लेंगी। ऐसे में दोनों को अनु-अनुज की नजदीकियां बर्दाश्त नहीं हो पाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति-आध्या बनाएंगी यह प्लान
अनुज अपनी सफाई देते हुए श्रुति को सारी बात बताएगा। श्रुति, अनुज से कहेगी कि वो घर में पूजा करवाने की सोच रही है। फिर श्रुति-आध्या, अनु-शाह परिवार की बेइज्जती करने का प्लान करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज को आएगा गुस्सा
पूजा में श्रुति, अनुपमा-शाह परिवार को भी इनवाइट करेगी, लेकिन इस दौरान वो इनडायरेक्टली शाह परिवार और अनु की बेइज्जती करेंगी, लेकिन ये सब देख अनुज को गुस्सा आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज करेगा यह काम
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बार-बार अनु की बेइज्जती होती देख अनुज सह नहीं पाएगा और उसका गुस्सा फूट जाएगा। वो सबके सामने अनुपमा से प्यार का इजहार भी कर सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास?
वहीं आगे अनुज, आध्या को कहेगा कि वो अनु को कभी नहीं भूल सकेगा। अपने पिता अनुज से अनु के लिए प्यार देख आध्या उसे छोड़कर इंडिया वापस जाएगी, लेकिन अनु उसे रोकने की कोशिश करेगी।