Hindi

TWIST: YRKKH में होगी इस शख्स की मौत, ऐसे होगा अरमान का जीवन बर्बाद

Hindi

अभीरा-अरमान पहुंचे मसूरी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामे खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान मसूरी में हैं। वहीं जलन की वजह से रूही भी वहां पहुंच गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा को आएगा गुस्सा

इस दौरान अभीरा के हाथ तलाक के कागज लग जाएंगे और वो अरमान को खरी खोटी सुनाएगी। ऐसे में अभीरा अरमान से सारे रिश्ते तोड़कर जाने लगेगी और अरमान की एक नहीं सुनेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा-रूही हुए किडनैप

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान को पता चलेगा कि रूही और अभीरा को किसी ने किडनैप कर लिया है। ऐसे में कावेरी, अरमान से बात करेगी और पूछेगी कि सब लोग कैसे हैं?

Image credits: Social Media
Hindi

पोद्दार हाउस में होगा धमाका

हालांकि, कावेरी अरमान से अभीरा और रूही दोनों को बचाने के लिए कहेंगी। इस बीच, पोद्दार हाउस में धमाका होगा और अरमान को एक गुंडे से भयानक अल्टीमेटम मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा कहेगी यह बात

वो गुंडा अरमान से अभीरा या रूही में से किसी एक को बचाने के लिए कहेगा। तब अभीरा कहेगी कि तुम रूही को बचाओं, उसकी फैमिली है, लेकिन मेरा कोई नहीं है, और मैं अपना देख लुंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा आग में फंसी रह जाएगी

इसके बाद वो रूही और अभीरा को एक कमरे में बंद कर देगा। जहां पर आग लगी होगी। इस दौरान अरमान रूही को आकर बचा लेगा, लेकिन अभीरा आग में फंसी रह जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इस दौरान वहां पर बड़ा धमाका होगा और अरमान को लगेगा कि उसने अभीरा मर गई और उसने हमेशा-हमेशा के लिए अभीरा को खो दिया है। अब देखना खास होगा कि अभीरा बच पाएगी या नहीं।

Image credits: Social Media

Heeramandi स्टार्स की Fees: शो में एक एक्टर, लेकिन फीस 4 एक्ट्रेस कम

अनुपमा ही नहीं बल्कि इन 6 शोज को भी मिली साल 2024 में सबसे ज्यादा TRP

इन 7 वजह से हो रहा Anupamaa का बंटाधार, डूबती जा रही TRP

Anupama Spoiler: होटल रूम में पाखी के साथ यह शख्स करेगा गलत हरकत