टीआरपी की लिस्ट में अनुपमा भले ही नंबर 1 पर है, लेकिन इसकी टीआरपी लगातार गिरती जा रही है।
अनुपमा के मेकर्स हर रोज कुछ ऐसा करते हैं, जिससे लोग इस शो को कम पसंद करने लगे हैं।
हाल ही में शो में लीप आया था, लेकिन इसके बाद भी कहानी में कुछ भी नयापन नहीं आया है।
शो में अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है, लेकिन वहां पर भी उसकी परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं।
वहीं लोगों को अनुपमा के साथ आध्या की बदतमीजी भी बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही है।
ऑडियंस को यह भी नहीं पसंद आ रहा है कि अनुपमा अपने पहले पति और उसकी फैमिली को छोड़ नहीं पा रही है।
लोगों को यह भी नहीं समज आ रहा है कि अगर अनुज को अनुपमा से प्यार है, तब भी वो दूसरी शादी क्यों कर रहा है।
Anupama Spoiler: होटल रूम में पाखी के साथ यह शख्स करेगा गलत हरकत
सड़क किनारे कचरे के ढेर पर पड़ी मिली TV एक्ट्रेस, कैसे हुई ऐसी हालत?
अगर इस सीरियल का होता बंटाधार तो RAMAYAN के राम नहीं बनते अरुण गोविल
ना TV शो, ना नौकरी, फिर कहां से होती है 'TMKOC' की छोटी सोनू की कमाई?