इन 7 वजह से हो रहा Anupamaa का बंटाधार, डूबती जा रही TRP
Hindi

इन 7 वजह से हो रहा Anupamaa का बंटाधार, डूबती जा रही TRP

गिरती जा रही अनुपमा की TRP
Hindi

गिरती जा रही अनुपमा की TRP

टीआरपी की लिस्ट में अनुपमा भले ही नंबर 1 पर है, लेकिन इसकी टीआरपी लगातार गिरती जा रही है।

Image credits: Social Media
लोग इस शो को कर रहे कम पसंद
Hindi

लोग इस शो को कर रहे कम पसंद

अनुपमा के मेकर्स हर रोज कुछ ऐसा करते हैं, जिससे लोग इस शो को कम पसंद करने लगे हैं।

Image credits: Social Media
लीप के बाद भी कहानी में नहीं आया नयापन
Hindi

लीप के बाद भी कहानी में नहीं आया नयापन

हाल ही में शो में लीप आया था, लेकिन इसके बाद भी कहानी में कुछ भी नयापन नहीं आया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा की परेशानियां नहीं हो रही खत्म

शो में अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है, लेकिन वहां पर भी उसकी परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों को यह चीज नहीं लग रही अच्छी

वहीं लोगों को अनुपमा के साथ आध्या की बदतमीजी भी बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह चीज भी लोगों को नहीं आ रही पसंद

ऑडियंस को यह भी नहीं पसंद आ रहा है कि अनुपमा अपने पहले पति और उसकी फैमिली को छोड़ नहीं पा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज का एंगल भी नहीं है खास

लोगों को यह भी नहीं समज आ रहा है कि अगर अनुज को अनुपमा से प्यार है, तब भी वो दूसरी शादी क्यों कर रहा है।

Image credits: Social Media

Anupama Spoiler: होटल रूम में पाखी के साथ यह शख्स करेगा गलत हरकत

सड़क किनारे कचरे के ढेर पर पड़ी मिली TV एक्ट्रेस, कैसे हुई ऐसी हालत?

अगर इस सीरियल का होता बंटाधार तो RAMAYAN के राम नहीं बनते अरुण गोविल

ना TV शो, ना नौकरी, फिर कहां से होती है 'TMKOC' की छोटी सोनू की कमाई?