Hindi

Anupamaa के 4 Twist: क्या एक्सीडेंट में हो जाएगी छोटी अनु की मौत?

Hindi

वनराज ने की अनुपमा की बेइज्जती

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि परी की बर्थडे में अनुपमा जाती है, ऐसे में वनराज उसकी खूब बेइज्जती करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिकनिक पर जाएंगे अनुपमा-किंजल

पार्टी के बाद किंजल, परी के साथ अनुपमा से मिलने जाएगी और फिर वो अनुपमा-छोटी को पिकनिक पर ले जाएगी। फिर जब किंजल कार चला रही होगी, तब वनराज का उसके पास फोन आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु को होगी जलन

किंजल फोन नहीं उठाएगी इस दौरान अनुपमा, परी को गोद में ले लेगी, जिससे छोटी अनु को जलन होने लगती है। ऐसे में वो भी अनुपमा की गोद में आने की जिद्द करने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

खाई में जाने लगेगी अनुपमा

इस वजह से किंजल का बैलेंस बिगड़ जाएगा और कार एक खंबे से टकरा कर, खाई में जाने से बच जाएगी, लेकिन जैसे ही अनुपमा घबराहट में दरवाजा खोलेगी, तो उसका पैर खाई में जाने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह छोटी अनु को डांटेगी अनुपमा

ऐसे में अनुपमा काफी ज्यादा घबरा जाएगी। इसके बाद छोटी अनु फिर आगे आने की जिद करेगी, जिससे कार खाई में खिसकने लगेगी। इसी वजह से अनुपमा छोटी को डांट देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ऐसे बचाएगी किंजल की जान

इसके बाद अनुपमा किसी तरह किंजल को होश में लाएगी और उसे कार से निकालेगी। इसके बाद अनुपमा परी को बाहर निकालेगी और फिर जैसे तैसे बाहर निकलेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा खास?

फिर सबसे आखिरी में अनुपमा, छोटी अनु को बाहर निकलेगी, तो कार का दरवाजा बंद हो जाएगा। इस मौके पर कार धीरे-धीरे खाई की ओर खिसकने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज का फूटेगा अनुपमा पर गुस्सा

हालांकि, अनुपमा हार नहीं मानेगी। वो कार का कांच तोड़कर अपनी छोटी को बाहर निकालेगी। इसके बाद जब इस हादसे के बारे में वनराज को पता चलेगा, तो वो अनु को खूब खरी खोटी सुनाएगा।

Image credits: Social Media

BB17 Highlights: शो में मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड की हो रही एंट्री!

वैष्णवी धनराज ही नहीं इन 8 सितारों ने भी फैमिली पर लगाए संगीन आरोप

GHKKPM Spoiler Alert: सवि को ऐसे पता चलेगी ईशान की अधूरी लव स्टोरी

Anupamaa का जबरदस्त Twist: ऐसे होगा किंजल-अनु का भयानक एक्सीडेंट