Anupamaa के 4 Twist: क्या एक्सीडेंट में हो जाएगी छोटी अनु की मौत?
TV Dec 16 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
वनराज ने की अनुपमा की बेइज्जती
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि परी की बर्थडे में अनुपमा जाती है, ऐसे में वनराज उसकी खूब बेइज्जती करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
पिकनिक पर जाएंगे अनुपमा-किंजल
पार्टी के बाद किंजल, परी के साथ अनुपमा से मिलने जाएगी और फिर वो अनुपमा-छोटी को पिकनिक पर ले जाएगी। फिर जब किंजल कार चला रही होगी, तब वनराज का उसके पास फोन आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु को होगी जलन
किंजल फोन नहीं उठाएगी इस दौरान अनुपमा, परी को गोद में ले लेगी, जिससे छोटी अनु को जलन होने लगती है। ऐसे में वो भी अनुपमा की गोद में आने की जिद्द करने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
खाई में जाने लगेगी अनुपमा
इस वजह से किंजल का बैलेंस बिगड़ जाएगा और कार एक खंबे से टकरा कर, खाई में जाने से बच जाएगी, लेकिन जैसे ही अनुपमा घबराहट में दरवाजा खोलेगी, तो उसका पैर खाई में जाने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह छोटी अनु को डांटेगी अनुपमा
ऐसे में अनुपमा काफी ज्यादा घबरा जाएगी। इसके बाद छोटी अनु फिर आगे आने की जिद करेगी, जिससे कार खाई में खिसकने लगेगी। इसी वजह से अनुपमा छोटी को डांट देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ऐसे बचाएगी किंजल की जान
इसके बाद अनुपमा किसी तरह किंजल को होश में लाएगी और उसे कार से निकालेगी। इसके बाद अनुपमा परी को बाहर निकालेगी और फिर जैसे तैसे बाहर निकलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा खास?
फिर सबसे आखिरी में अनुपमा, छोटी अनु को बाहर निकलेगी, तो कार का दरवाजा बंद हो जाएगा। इस मौके पर कार धीरे-धीरे खाई की ओर खिसकने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज का फूटेगा अनुपमा पर गुस्सा
हालांकि, अनुपमा हार नहीं मानेगी। वो कार का कांच तोड़कर अपनी छोटी को बाहर निकालेगी। इसके बाद जब इस हादसे के बारे में वनराज को पता चलेगा, तो वो अनु को खूब खरी खोटी सुनाएगा।