Hindi

Anupamaa का जबरदस्त Twist: ऐसे होगा किंजल-अनु का भयानक एक्सीडेंट

Hindi

अनुपमा में हुआ ड्रामा

'अनुपमा' में खूब ड्रामा होने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, वनराज की बातों से परेशान है। वहीं काव्या शाह निवास छोड़कर जाने का फैसला करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा-अनुज करेंगे यह बात

अब शो में दिखाया जाएगा कि कपाड़िया हाउस में अनुपमा-अनुज घूमने जाने की बात करेंगे। फिर वो किंजल की बेटी परी को लेकर बात करेंगे और उनकी बातें छोटी अनु सुन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

किंजल ने मांगी अनुपमा से माफी

इस बीच किंजल, परी को लेकर अनुपमा से मिलने जाएगी। किंजल कपाड़िया हाउस पहुंचेगी और अनुपमा से मिलकर उससे वनराज के किए पर माफी मांगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज ने किया खूब ड्रामा

इस बीच बातों ही बातों में मालती देवी, किंजल को ताने मार देगी। वहीं ये बात वनराज को पता चल जाएगी। किंजल के अनुपमा से मिलने पर वनराज, शाह निवास में काफी ड्रामा करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पिकनिक पर जाएगी अनुपमा

इसके बाद अनुपमा छोटी अनु, किंजल और परी के साथ पिकनिक पर जाएगी। इस पिकनिक पर किंजल, अनुपमा को बताएगी कि वो बिना बताए उससे मिलने आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु को इस वजह से होगी जलन

ये सुनकर अनुपमा परेशान हो जाएगी, लेकिन किंजल सब नॉर्मल करने की कोशिश करेगा। वहीं परी को अनुपमा के करीब देखकर छोटी अनु को जलन होने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ये होगा शो में खास?

इसके बाद किंजल की कार डिसबैलेंस हो जाएगी और फिर काफी भयानक एक्सीडेंट हो जाएगा। अब कहा जा रहा है कि इस शो में किसी अहम शख्स की मौत हो जाएगी।

Image credits: Social Media

TRP की लिस्ट में Anupamaa का हुआ बुरा हाल, जानें कौन सा शो रहा No.1

अवनीत कौर-अनुष्का सेन तक, यह चाइल्ड आर्टिस्ट बनें हाइएस्ट पेड एक्टर्स

Bigg Boss 17 Highlights: सलमान खान ने इस वजह से मुनव्वर की लगाई क्लास

YRKKH के 3 TWISTS: शो में दादी सा को ऐसे सबक सिखाएगी अभीरा