YRKKH के 3 TWISTS: शो में दादी सा को ऐसे सबक सिखाएगी अभीरा
TV Dec 14 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा-अरमान की हुई बहस
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन ड्रामा दिख रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि मुंह दिखाई की रसम से पहले अभीरा और अरमान की बहस हो जाती है, जिसे सुन सभी हैरान रह जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा की हुई मुंह दिखाई की रस्म
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपने आप साड़ी पहनती है। वहीं अरमान उसे देखता ही रह जाता है। उसके बाद मुंह दिखाई की रस्म शुरू होगी, जिसमें अभीरा को समझ नहीं आएगा कि क्या करना है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ने जीती सारी रस्में
ऐसे में अरमान उसे नमस्ते करने का इशारा करेगा। इसके बाद परिवारवाले मिलकर शादी के बाद की रस्में शुरू करते हैं। वहीं इन रस्मों में अभीरा जीत जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा को आया गुस्सा
वहीं अभीरा को जीतता देख दादी सा को बहुत गुस्सा आता है। इसके बाद अभीरा और रूही डांस करते हैं। इस दौरान अभीरा की साड़ी खुल जाएगी। ऐसे में अरमान उसकी मदद करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इसने उठाए अभीरा की परवरिश पर सवाल
लेकिन यह सब देखकर अरमान की दादी नाराज हो जाएंगी और अभीरा को खरी खोटी सुनाने लग जाएंगी। फिर दादी सा अभीरा की मां की परवरिश पर सवाल उठाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ने किया यह काम
इसके बाद दादी वहां से जाने के लिए कहेंगी, लेकिन उनकी कार खराब हो जाएगी। इसके बाद अभीरा बाहर जाकर कार को ठीक कर देगी, जिससे सभी हैरान रह जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ने दिया दादी सा को करारा जवाब
इसके बाद अभीरा, दादी को करारा जवाब देते हुए कहेगी कि मेरी मां ने उसे साड़ी पहनना तो नहीं सिखाया है, लेकिन अपनी जिंदगी अपने दम पर जीना सिखाया है।