Hindi

GHKKPM का MAHA Spoiler: शो में होगी इसकी मौत, सवि का होगा बुरा हाल

Hindi

रीवा ने मिलाया इस शख्स से हाथ

'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान को पाने के लिए रीवा, अक्का साहेब से हाथ मिला लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

भवानी करेगी यह काम

अब शो में दिखाया जाएगा कि भवानी को शक होगा कि सवि और ईशान के बीच कुछ चल रहा है। ऐसे में भवानी, सवि और ईशान पर कड़ी नजर रखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को बदनाम करेंगे यह लोग

वहीं दूसरी तरफ रीवा, ईशान के पीछे पड़ जाएगी, लेकिन ईशान उसे दूर रहने के लिए कहेगा। वहीं सुरेखा और रीवा मिलकर सवि-ईशान का नाम मीडिया में बदनाम कर देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान की होगी बदनामी

इस बात से ईशान की खूब बदनामी होगी। सुरेखा दावा करेगी कि सवि की वजह से उसके परिवार का नाम मिट्टी में मिल रहा है। ऐसे में सवि खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा होगी सवि से नाराज

इस खुलासे की वजह से ईशा भी सवि से नाराज हो जाएगी, लेकिन इसके बाद सुरेखा अपने ही बनाए जाल में फंस जाएगी और सबको उसकी सच्चाई पता चल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि के घर में होगा यह हादसा

इस ड्रामे के बीच में सवि के घर में मातम छा जाएगा। दरअसल एक हादसे में हारिणी की मौत हो जाएगी। वहीं इस हाजसे से सवि का भी बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब शो में आने वाले दिनों में और दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं। वहीं फैंस भी ईशान और सवि की लव स्टोरी देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

Anupamaa Shocking TWIST: शो में फिर होगी किसी अहम शख्स की मौत

अंकिता लोखंडे-मौनी तक, TV की इन हसीनाओं ने की TOP बिजनेसमैन से शादी

जानिए 2023 में गूगल टॉप सर्च पर रहे कौन से 8 TV सेलेब्स

TV के साथ फिल्मों में भी छाए यह 9 सितारे, आखिरी नाम कर देगा हैरान