Hindi

Bigg Boss 17 Highlights: सलमान खान ने इस वजह से मुनव्वर की लगाई क्लास

Hindi

सलमान ने लगाई मुनव्वर फारुकी को फटकार

बिग बॉस 17 को लोग पसंद कर रहे हैं। हाल ही में मुनव्वर फारुकी शो के पहले कैप्टन बन गए हैं, लेकिन कैप्टन बनते ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद सलमान ने उन्हें फटकार लगाई।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता की खुली पोल

दरअसल, बिग बॉस ने मुनव्वर को अंकिता लोखंडे की एक ऑडियो क्लीप सुनाई, जिसमें अंकिता, डॉक्टर्स से बाहर की पूछ रही थीं। यह सुनकर अंकिता ने इसे अन्फेयर बताया।

Image credits: Social Media
Hindi

मुनव्वर फारुकी ने सुनाया अपना फैसला

बिग बॉस ने उन्हें कोई भी सजा सुनाने का हक दिया। ऐसे में मुनव्वर फारुकी ने उन्हें अपना फैसला सुनाते हुए अंकिता की स्पेशल ट्रीटमेंट सर्विस को बंद करवा दी।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने जमकर लगाई क्लास

वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस बात पर मुनव्वर फारुकी की जमकर क्लास लगाई। सलमान खान ने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि आप अपने फैसला खुद लेंगे।'

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने कही यह बात

सलमान खान ने आगे कहा, 'आप सबके सामने अंकिता की बाते बताने के बजाए उनसे पर्सनली इस बारे में बात करते और खुद कोई फैसला लेते।'

Image credits: Social Media
Hindi

मुनव्वर फारुकी ने ऐसे किया रिएक्ट

सलमान कहते हैं, 'अगर आप अंकिता को एक्सपोज करने के बजाए इस घड़ी में उनका साथ देते तो बाहर अच्छा मैसेज जाता।' यह बातें सुनकर मुनव्वर फारुकी शांत रह जातें हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

फिलहाल वीकेंड के वार में देखना खास होगा कि सलमान खान, मुनव्वर को और क्या-क्या बातें सुनाते हैं। वहीं मुनव्वर फारुकी अपनी सफाई में क्या खहेंगे।

Image credits: Social Media

YRKKH के 3 TWISTS: शो में दादी सा को ऐसे सबक सिखाएगी अभीरा

GHKKPM का MAHA Spoiler: शो में होगी इसकी मौत, सवि का होगा बुरा हाल

Anupamaa Shocking TWIST: शो में फिर होगी किसी अहम शख्स की मौत

अंकिता लोखंडे-मौनी तक, TV की इन हसीनाओं ने की TOP बिजनेसमैन से शादी