'गुम है किसी के प्यार में' इस बार भी नंबर 1 पर रहा। इस शो को 2.4 रेटिंग मिली।
इस बार 'इमली' दूसरे नंबर पर रहा। इस शो को टीआरपी चार्ट पर 2.1 रेटिंग मिली है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार तीसरे नंबर पर रहा। इस शो को 2.1 रेटिंग मिली है।
इस बार 'अनुपमा' का बुरा हाल रहा। इस शो को टीआरपी चार्ट पर 2.0 रेटिंग मिली है।
'शिव शक्ति तप त्याग तांडव' पांचवें नंबर पर रहा। वहीं इस को 1.9 रेटिंग मिली है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। इस बार इस शो छठे स्थान पर रहा। इसे 1.9 रेटिंग मिली है।
'पंड्या स्टोर' को सातवें स्थान पर रखा गया। इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है।
'परिणीति' आठवें स्थान में था। शो को इस बार 1.9 रेटिंग मिली है।
अवनीत कौर-अनुष्का सेन तक, यह चाइल्ड आर्टिस्ट बनें हाइएस्ट पेड एक्टर्स
Bigg Boss 17 Highlights: सलमान खान ने इस वजह से मुनव्वर की लगाई क्लास
YRKKH के 3 TWISTS: शो में दादी सा को ऐसे सबक सिखाएगी अभीरा
GHKKPM का MAHA Spoiler: शो में होगी इसकी मौत, सवि का होगा बुरा हाल