Anupamaa Spoiler: इस वजह से अनु से छिनेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी
Hindi

Anupamaa Spoiler: इस वजह से अनु से छिनेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी

बिजनेसवुमन अनुपमा बनी
Hindi

बिजनेसवुमन अनुपमा बनी

अनुपमा को काफी पसंद किया जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी जीत जाएगी और बिजनेसवुमन बन जाएगी।

Image credits: Social Media
तोषू की वजह से अनुपमा मांगेगी माफी
Hindi

तोषू की वजह से अनुपमा मांगेगी माफी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने बेटे तोषू को अपने रेस्टोरेंट में नौकरी देगी। हालांकि पहले दिन ही तोषू गलती कर देगा और अनुपमा को उसकी ओर से माफी मांगनी पड़ेगी।

Image credits: Social Media
तोषू इस शख्स के साथ मिलकर बनाएगा प्लान
Hindi

तोषू इस शख्स के साथ मिलकर बनाएगा प्लान

तोषू के व्यवहार को देखकर लग रहा कि वो अपनी मां से बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है। फिर शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को बेइज्जत करने का प्लान तोषू ने श्रुति के साथ मिलकर बनाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा में आएगा यह ट्विस्ट

ऐसे में सुपरस्टार शेफ ट्रॉफी छीन ली जाएगी। यहां तक ​​कि अनुपमा की एक गलती की वजह से पुरस्कार राशि भी चली जाएगी। और इसके पीछे तोषू और श्रुति का हाथ होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति इस वजह से चल रही चाल

श्रुति, अनुपमा से नफरत करती है और अनुज अभी भी उससे प्यार करता है। ऐसे में श्रुति चाहती है कि अनु वापस भारत चली जाए ताकि अनुज और उसकी शादी हो सके।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या को पता चलेगी यह सच्चाई

इसलिए श्रुति मास्टरमाइंड बनकर अनुपमा को बेइज्जत करने का प्लान बना रही है। हालांकि शो में नया ट्विस्ट तब आएगा जब आध्या को श्रुति के प्लान के बारे में पता चल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या करेगी अनुपमा को सपोर्ट

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जल्द ही आध्या को एहसास होगा कि श्रुति बुरी और मतलबी है। आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है कि अनुपमा के लिए उसका प्यार जाग जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में आध्या अपनी मां अनुपमा का साथ देगी। अगर ऐसा हुआ तो आध्या अपने पिता अनुज और अनुपमा को एक बार फिर से एक भी कर सकती है, जिससे शो में नया ट्विस्ट आएगा।

Image credits: Social Media

25000 CR का घोटाला, Web Series Scam 2010 बताएगी Subrata Roy की कहानी

YRKKH Maha Twist अरमान की अभीरा नहीं बल्कि इस लड़की से होगी दूसरी शादी

Rakhi Sawant का नया ड्रामा ! EX पतियों के पास डिफरेंट मेडीकल रिपोर्ट

राखी सावंत की बीमारी पर Ex पति का भयानक खुलासा, सुन खड़े हुए रोंगटे