YRKKH Maha Twist अरमान की अभीरा नहीं बल्कि इस लड़की से होगी दूसरी शादी
TV May 16 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान को आया गुस्सा
YRKKH में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने कोर्ट में झूठ बोला है, जिसकी वजह से अरमान गुस्से में अभीरा के ऊपर पानी फेंक देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास
अब शो में दिखाया जाएगा कि सभी लोग मंदिर जाने के लिए निकलेंगे। तभी विद्या भी सुहागन की तरह सज-धजकर तैयार होगी। वहीं फिर रूही अरमान को नीचे लेकर आएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान होगा खुश
इस दौरान अरमान अपनी मां को सुहागन की तरह देखकर काफी खुश होगा, जिसके बाद वो रूही से कहेगा कि जब अभीरा मां ऐसे देखेगी तो वो भी खुशी से पागल हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा भूलेगी यह चीज
इस दौरान अरमान को याद आएगा कि अभीरा ने उसके साथ क्या किया है। ऐसे में वो मायूस हो जाएगा। वही अभीरा पहले ही मंदिर जाएगी और वहां पर उसे याद आएगा कि उसने अपना एडमिट कार्ड नहीं रखा है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही करेगी यह खुलासा
दूसरी तरफ रूही अपनी सास विद्या को अरमान और अपने अतीत के बारे में सब कुछ बताता देगी, जिसके बाद वो अरमान और रूही की शादी कराने का फैसला करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
मनीषा होगा रूही-अरमान की शादी के खिलाफ
इसके बाद रूही अपनी दूसरी शादी को लेकर बहुत खुश होगी। वहीं मनीष पूरी तरह से रूही-अरमान की शादी के खिलाफ होगा क्योंकि उसका मानना है कि अभीरा-अरमान के लिए सही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स की हो सकती है शो में वापसी
वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अरमान और रूही की शादी से पहले रोहित पोद्दार हाउस में दोबारा एंट्री करेगा। रोहित, अरमान का छोटा भाई है, जिसने रूही से शादी की थी।