YRKKH Spoiler Alert: अरमान-रूही का यह सच ऐसे आएगा सबके सामने
Hindi

YRKKH Spoiler Alert: अरमान-रूही का यह सच ऐसे आएगा सबके सामने

इस वजह से अरमान को आया गुस्सा
Hindi

इस वजह से अरमान को आया गुस्सा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा कोर्ट में झूठी गवाही देती है, जिससे अरमान भड़क जाता है और उस पर चिल्लाने लगता है।

Image credits: Social Media
रूही करेगी यह ड्रामा
Hindi

रूही करेगी यह ड्रामा

अब शो में दिखाया जाएगा कि रूही, विद्या और मां-सा मंदिर जाएंगे। तब रूही परेशान होने का ड्रामा करेगी। तब विद्या उससे कहेगी कि रूही बता ना, तू इतनी परेशान क्यों हैं?

Image credits: Social Media
रूही खोलेगी यह सच्चाई
Hindi

रूही खोलेगी यह सच्चाई

इस पर रूही, विद्या से कहेगी कि रोहित और मेरी शादी होने से पहले मैं और अरमान एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन अरमान ने अपने भाई के लिए अपने प्यार को त्याग दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे शॉक्ड

ये सुनकर विद्या शॉक्ड हो जाएगी और उसके हाथ से पूजा की थाली नीचे गिर जाएगी। इसके बाद अरमान अभीरा से कहेगा कि मैंने एक फैसला लिया है और मैं रूही से शादी करने जा रहा हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा ऐसे करेगा अरमान पर वार

इसके आगे अरमान कहेगा कि मैंने जानबूझकर कभी तुम्हारा दिल नहीं दुखाया। इस पर अभीरा कहेगी कि दिल लगाया होता तो दिल दुखते, लेकिन ये शादी सिर्फ एक सौदा थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा, अरमान से कहेगी अपने दिल की बात

फिर अभीरा अपने प्यार का इजहार करते हुए कहेगी कि मैं इतनी बेवकूफ नहीं हूं कि मैं एक सौदे में अपना दिल लगा बैठी। सबकुछ मेरे ऊपर एक उधार था और आज मैं ये उधार चुका रही हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

वहीं अभीरा अपना मंगलसूत्र निकालकर अरमान को दे देगी और उससे कहेगी कि शादी मुबारक मिस्टर अरमान पोद्दार और मेरी फ्रिक मत करना। मैं सबकुछ संभाल लूंगी।

Image credits: Social Media

TRP Report में TMKOC को मिला खूब प्यार; जानें अनुपमा, GHKKPM का हाल

Anupamaa में यह शख्स बनेगा नया विलन, करेगा अनु का जीना हराम

TWIST: क्या GHKKPM में इस वजह से इन लोगों का कटने वाला है पत्ता?

KKK 14 में इन 7 हसीनाओं का रहेगा कहर, ऐसे बनाएंगी लोगों को दीवाना