Hindi

TWIST: क्या GHKKPM में इस वजह से इन लोगों का कटने वाला है पत्ता?

Hindi

मेकर्स ला रहे हैं शो में नया ट्विस्ट

GHKKPM की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है। फैंस शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा की जोड़ी को काफी पसंद आ रही है, लेकिन मेकर्स सीरियल में नया ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहे है।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स कर रहे यह प्लानिंग

दरअसल इस शो में एक बार फिर लीप आ सकता है, जिससे शो की कहानी पूरी तरह से पलट जाएगी। मेकर्स इस शो में 12 साल का लीप लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

GHKKPM की रेटिंग का हो रहा बुरा हाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों शो की रेटिंग काफी ज्यादा गिर रही है। बीते दो हफ्तों से झनक इस शो से आगे निकल रहा है और यह दूसरे नंबर पर आ गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आ सकता है इतने साल का लीप

इसी वजह से मेकर्स शो की रेटिंग को बढ़ाने के लिए नई प्लानिंग कर रहे हैं। दावा है कि इस सीरियल में 10 से 12 साल का लीप आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस कर रहे यह अपील

इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि शो की कास्ट काफी हद तक बदल सकती है। ऐसे में अब फैंस का कहना है कि भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा को इस शो को नहीं छोड़ना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या हो रहा शो में खास?

इन दिनों शो में सवि और ईशान अलग होते-होते फिर से साथ आ गए हैं। इतना ही नहीं, ईशान ने एक बार फिर सवि की वजह से रीवा के अकेला छोड़ दिया है, जिस वजह से हर कोई भड़क जाता है।

Image credits: Social Media

KKK 14 में इन 7 हसीनाओं का रहेगा कहर, ऐसे बनाएंगी लोगों को दीवाना

GHKKPM के 3 Twist: इस वजह से ईशान और सवि फिर आएंगे करीब

YRKKH 14 May Spoiler: इस वजह से घर में तोड़ फोड़ मचाएगा अरमान

Anupamaa के 2 Twist: यशदीप इस तरह करेगा अनु को प्रपोज