Hindi

Anupamaa के 2 Twist: यशदीप इस तरह करेगा अनु को प्रपोज

Hindi

अनुपमा ने इस शख्स के साथ मिलकर खोला रेस्टोरेंट

अनुपमा में रोज एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और यशदीप मिलकर स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट को री-ओपन करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को पता चलेगी यह सच्चाई

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज को पता चल जाएगा कि यशदीप, अनुपमा को प्रपोज करने वाला है। ऐसे में वो और श्रुति रेस्टोरेंट की री-ओपनिंग के बाद घर चला जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुज को आएगा गुस्सा

घर जाने के बाद श्रुति, अनुज से बोलेगी कि उसने यशदीप की आंखों में अनुपमा के लिए प्यार देखा है। ये सुनकर अनुज को गुस्सा आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अनुपमा को प्रपोज

ऐसे में अनुज कमरे में जाकर अनुपमा को बार-बार फोन करेगा, लेकिन वह नहीं उठाएगी। इसी दौरान किचन एरिया में यशदीप आकर अनुपमा को प्रपोज कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी हैरान

यशदीप, अनुपमा को अपने दिल की बात रिंग पहनाकर कहेगा। ये सुनकर अनुपमा हैरान होकर उसका प्रपोजल रिजेक्ट कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा लेगी यह फैसला

ऐसे में अनुपमा और यशदीप दोस्त बने रहने का फैसला करेंगे। इसके बाद अनुपमा अनुज से बात करेगी। अब देखना खास होगा कि यशदीप के प्रपोजल पर अनुज कैसे रिएक्ट करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से वनराज होगा गुस्से में लाल

दूसरी तरफ तोषू अपने पिता वनराज को बताएगा कि अनुपमा ने उसे वेटर की नौकरी ऑफर की है। ये सुनकर वनराज गुस्से में लाल हो जाता है और घर में हंगामा कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शाह हाउस में होगा हंगामा

वहीं ये सुनकर पाखी और बा भी भड़क जाएंगी, लेकिन डिंपी, काव्या और बापू जी अनुपमा का साइड ही लेंगे। वो कहेंगे कि तोषू को कई नौकरी भी नहीं दे रहा, लेकिन अनुपमा नौकरी तो दे रही है।

Image credits: Social Media

जानिए B-Town सेलेब्स के 12वीं के मार्क्स, इन हसीनाओं के आए 90% के पार

Gurucharan Singh क्यों टाल रहे थे पिता की ये बात, कहां हैं TMKOC स्टार

73 साल के मिथुन को आई Ex-GF की याद, बोले- जब दोबारा मिली तो रो पड़ी थी

जानिए सलमान के अलावा बिग बॉस OTT की होस्टिंग कौन कर सकता है परफेक्ट