Hindi

73 साल के मिथुन को आई Ex-GF की याद, बोले- जब दोबारा मिली तो रो पड़ी थी

Hindi

मिथुन चक्रवर्ती को आई अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की याद

73 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने एक हालिया बातचीत में अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को याद किया। उनके मुताबिक़, यह गर्लफ्रेंड उन्हें उनके बुरे दौर में छोड़कर चली गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इश्क में पागल हो गए थे मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन ने सा रे गा मा पा के सेट पर कहा, "ऐसे ही हुआ था मेरे साथ। इश्क कर बैठा था। पागल हो गया था। फिर एक दिन वही हुआ। लड़की छोड़कर चली गई।"

Image credits: Social Media
Hindi

वक्त बदला और स्टार से सुपरस्टार बन गए मिथुन चक्रवर्ती

बकौल मिथुन, "फिर समय बदला। मैं स्टार से सुपरस्टार फिर महास्टार बन गया।" मिथुन ने आगे बताया कि बाद में वे उस लड़की से एक एरोप्लेन में मिले थे और वह उनसे नज़र नहीं मिला पा रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन ने एक्स से पूछा था यह सवाल

मिथुन कहते हैं, "मैं उठा और गया। मैंने पूछा- नज़र क्यों नहीं मिला रही? उसने अपना मुंह फेर लिया। मुझे लगा गिल्टी महसूस कर रही थी। उसे राहत देने मैंने कहा- तुमने जो किया, वह सही था।"

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती के सामने रो पड़ी थी गर्लफ्रेंड

मिथुन के मुताबिक़, जब लड़की उनके सामने रो पड़ी तो उन्हें लगा कि उसे अपने किए पर अफ़सोस था। इस पर उन्होंने उससे कहा, "शायद तुम नहीं करतीं तो ये लीजेंड नहीं बन पाता।"

Image credits: Social Media
Hindi

हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित हुए मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन को हाल ही में देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो वे बंगाली सिनेमा में एक्टिव हैं और पिछली बार काबुलिबाला में दिखाई दिए थे।

Image credits: Social Media

जानिए सलमान के अलावा बिग बॉस OTT की होस्टिंग कौन कर सकता है परफेक्ट

YRKKH Spoiler Alert: क्या वाकई हो जाएगी अभीरा और अरमान का तलाक

Anupamaa Spoiler Alert: अनु के रेस्टोरेंट ओपनिंग में होगा यह तमाशा

'TMKOC' की छोटी सोनू करने जा रहीं शादी, बॉयफ्रेंड को ऐसे किया प्रपोज