Anupamaa Spoiler Alert: अनु के रेस्टोरेंट ओपनिंग में होगा यह तमाशा
TV May 13 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा बनने जा रही है रेस्टोरंट की मालकिन
अनुपमा में रोजाना हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज जल्द ही श्रुति से शादी करने वाला है। दूसरी तरफ अनुपमा, यशदीप के रेस्टोरेंट की को-ओनर बनने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या को होगी जलन
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सभी लोगों को यशदीप के रेस्टोरेंट की री-ओपनिंग में इनवाइट करेगी। इस दौरान आध्या वहां जाने से मना कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को पता चलेगी यह सच्चाई
पार्टी में सब लोग डांस करेंगे। इस दौरान यशदीप, अनुपमा के लिए रिंग लेकर आएगा, जिसे अनुज देख लेगा। ऐसे में अनुज को यशदीप का सच पता चल जाएगा कि यशदीप अनुपमा को प्रपोज करने वाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
लोग इस वजह से देंगे अनुपमा को बधाई
इसके बाद अनुपमा सबके साथ मिलकर रेस्टोरेंट के गेट पर बंधी रिबन को काट देगी। इसके बाद सभी लोग अनुपमा को बधाई देंगे और तभी वहां पर तोषू आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनुपमा से बदतमीजी
ऐसे में तोषू अनुपमा से थोड़ी बदतमीजी करेगा और फिर उससे जॉब की बात करेगा। तब अनुपमा बताएगी कि वो उसे वेटर की जॉब देने वाली है। ये सुनकर तोषू भड़क जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा देगी तोषू को नौकरी
इतना ही नहीं, अनुपमा उसे कहेगी कि वो भी इस रेस्टोरेंट में पहले वेटर बनी और फिर अब पार्टनर बनी है। अनुपमा की बात सुनकर किंजल भी तोषू को जॉब करने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
दूसरी तरफ शाह हाउस में अंश को खांसी आएगी तो वनराज, टीटू पर भड़क जाएगा और उसे कहेगा कि तुम अच्छे बाप नहीं हो। ये सुनकर टीटू को गुस्सा आएगा। ऐसे में वो वनराज को जवाब दे देगा।