Hindi

फेमस TV एक्ट्रेस की कार एक्सीडेंट में मौत,कजिन, को-एक्टर की हालत गंभीर

Hindi

पवित्रा जयराम की कार का हुआ एक्सीडेंट

तेलुगु और कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की आंध्र प्रदेश में भीषण कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

Image credits: social media
Hindi

भीषण कार एक्सीडेंट में मौके पर हुई मौत

आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के पास भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था। रिपोर्टस के मुताबिक इस दुर्घटना में  पवित्रा जयराम की मौके पर ही मौत हो गई है ।  

Image credits: social media
Hindi

टीवी सीरियल त्रिनयनी से बनी पहचान

पवित्रा जयराम को हिट तेलुगु टेलीविजन सीरीज त्रिनयनी में थिलोत्तमा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

डिवाइइडर से टकराई एक्ट्रेस की कार

जानकारी के मुताबिक  पवित्रा जयराम कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे से लौट रहीं थी । इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। 

Image credits: social media
Hindi

को- एक्टर भी हुए घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में पवित्रा की कजिन सिस्टर अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और एक्टर चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

सदमे में तेलुगू इंडस्ट्री

पवित्रा जयराम की मौत से तेलुगू इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले की डिटेल शेयर नहीं की है।

Image credits: social media
Hindi

को-एक्टर ने जताया शोक

एक्टर समीप आचार्य ने पवित्रा जयराम के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ''इस खबर के साथ जागा कि आप नहीं रहे। मेरी पहली ऑन-स्क्रीन माँ, आप हमेशा खास रहेंगी।”

Image credits: social media

कौन है 'वड़ा पाव गर्ल', जिसे मिला सलमान खान के Bigg Boss OTT 3 का ऑफर!

Panchayat 3 Trailer : आ रहे डियर सचिव, नए पोस्टर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

Anupamaa Maha धमाका: कौन देगा अनु को जोरदार झटका, उड़ जाएंगे होश

YRKKH 3 Alert: अभिरा को चाल में फांसेगी दादीसा, फिर चलेगी घिनौनी चाल