Hindi

Gurucharan Singh क्यों टाल रहे थे पिता की ये बात, कहां हैं TMKOC स्टार

Hindi

22 अप्रैल से लापता हुए Gurucharan Singh

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के एक्स एक्टर गुरुचरण सिंह ( Gurucharan Singh ) 22 अप्रैल को लापता हुए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता हरजीत सिंह ने दर्ज कराई मिसिंग रिपोर्ट

गुरुचरण के पिता हरजीत सिंह ने चार दिन बाद 26 अप्रैल को गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । इसके बाद से दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

हरजीत ने बताई गुरुचरण के साथ आखिरी बात की डिटेल

हालिया इंटरव्यू में हरजीत सिंह ने अपने बेटे के साथ अपनी आखिरी बातचीत का खुलासा किया और यह भी बताया कि उनका बेटा परेशान दिख रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

गुरुचरण ने जल्द लौटने की कही बात

टाइम्स नाउ से बात करते हुए, हरजीत ने बताया कि गुरुचरण ने जाने से पहले उनसे कहा था, "मैं आ जाऊंगा, 1-2 दिन में आ जाऊंगा" ।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहद टेंशन में थे गुरुचरण

हरजीत ने बताया कि गुरुचरण सिंह परेशान तो दिखाई देता था लेकिन कभी बताता नहीं था ।

Image credits: instagram
Hindi

गुरुचरण हंसी में टाल देता था शादी की बात

हरजीत ने यह भी कहा कि वह अक्सर अपने बेटे से शादी करने के लिए कहते थे क्योंकि वे उसे घर बसाते देखना चाहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर शादी की बात को क्यों टाल रहे थे गुरुचरण

गुरुचरण सिंह आखिर क्यों शादी को टाल रहे थे। क्या वे किसी को पसंद करते हैं, या फिर कोई और बात हैं। फिलहाल इस सवाला का किसी के पास जवाब नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

रोशन सिंह सोढ़ी के रूप में बने दर्शकों की पसंद

गुरुचरण ने तारक मेहता का चश्मा शो छोड़ने से पहले कई सालों तक रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था। 

Image credits: instagram
Hindi

TMKOC के सुपरस्टार

रोशन सिंह सोढ़ी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो  के बेहद पॉप्युलर किरदार थे।

Image credits: instagram

73 साल के मिथुन को आई Ex-GF की याद, बोले- जब दोबारा मिली तो रो पड़ी थी

जानिए सलमान के अलावा बिग बॉस OTT की होस्टिंग कौन कर सकता है परफेक्ट

YRKKH Spoiler Alert: क्या वाकई हो जाएगी अभीरा और अरमान का तलाक

Anupamaa Spoiler Alert: अनु के रेस्टोरेंट ओपनिंग में होगा यह तमाशा