Gurucharan Singh क्यों टाल रहे थे पिता की ये बात, कहां हैं TMKOC स्टार
TV May 13 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
22 अप्रैल से लापता हुए Gurucharan Singh
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के एक्स एक्टर गुरुचरण सिंह ( Gurucharan Singh ) 22 अप्रैल को लापता हुए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
पिता हरजीत सिंह ने दर्ज कराई मिसिंग रिपोर्ट
गुरुचरण के पिता हरजीत सिंह ने चार दिन बाद 26 अप्रैल को गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । इसके बाद से दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
हरजीत ने बताई गुरुचरण के साथ आखिरी बात की डिटेल
हालिया इंटरव्यू में हरजीत सिंह ने अपने बेटे के साथ अपनी आखिरी बातचीत का खुलासा किया और यह भी बताया कि उनका बेटा परेशान दिख रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
गुरुचरण ने जल्द लौटने की कही बात
टाइम्स नाउ से बात करते हुए, हरजीत ने बताया कि गुरुचरण ने जाने से पहले उनसे कहा था, "मैं आ जाऊंगा, 1-2 दिन में आ जाऊंगा" ।
Image credits: Social Media
Hindi
बेहद टेंशन में थे गुरुचरण
हरजीत ने बताया कि गुरुचरण सिंह परेशान तो दिखाई देता था लेकिन कभी बताता नहीं था ।
Image credits: instagram
Hindi
गुरुचरण हंसी में टाल देता था शादी की बात
हरजीत ने यह भी कहा कि वह अक्सर अपने बेटे से शादी करने के लिए कहते थे क्योंकि वे उसे घर बसाते देखना चाहते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर शादी की बात को क्यों टाल रहे थे गुरुचरण
गुरुचरण सिंह आखिर क्यों शादी को टाल रहे थे। क्या वे किसी को पसंद करते हैं, या फिर कोई और बात हैं। फिलहाल इस सवाला का किसी के पास जवाब नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
रोशन सिंह सोढ़ी के रूप में बने दर्शकों की पसंद
गुरुचरण ने तारक मेहता का चश्मा शो छोड़ने से पहले कई सालों तक रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था।
Image credits: instagram
Hindi
TMKOC के सुपरस्टार
रोशन सिंह सोढ़ी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बेहद पॉप्युलर किरदार थे।