GHKKPM के 3 Twist: इस वजह से ईशान और सवि फिर आएंगे करीब
Hindi

GHKKPM के 3 Twist: इस वजह से ईशान और सवि फिर आएंगे करीब

सवि की बहन को आया होश
Hindi

सवि की बहन को आया होश

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में हर दिन ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि और ईशान हॉस्पिटल में हैं, जहां सवि की बहन हरिणी को होश आ गया है।

Image credits: Social Media
इस वजह से इमोशनल होगा ईशान
Hindi

इस वजह से इमोशनल होगा ईशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि डॉक्टर्स कहेंगे कि हरिणी अब बिल्कुल ठीक हो गई है। यह सुनकर ईशान इमोशनल हो जाएगा और हरिणी का हालचाल लेगा।

Image credits: Social Media
हरिणी करेगी ईशान को धन्यवाद
Hindi

हरिणी करेगी ईशान को धन्यवाद

ऐसे में हरिणी कहेगी कि वो सिर्फ सवि और ईशान के कारण ही ठीक हो पाई है। इसके बाद वो ईशान को धन्यवाद कहेगी। तभी रीवा वहां पहुंच जाएगी और हरिणी और ईशान की बात सुन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से इमोशनल होगी सवि

इसके बाद हरिणी, सवि से उसकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछेगी। इस दौरान सवि उसे कुछ नहीं बताएगी, लेकिन पुरानी बातें याद कर रोने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉक्टर्स सवि को बताएंगे यह सच्चाई

फिर सवि सोचेगी कि हरिणी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिलने के बाद वो सबकुछ सच-सच बता देगी। वहीं, डॉक्टर्स ईशान से कहेंगे कि हरिणी को अभी किसी भी तरह का स्ट्रेस नहीं देना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या फिर से झूठे रिश्ते में रहेंगे सवि-ईशान

ऐसे में ईशान कहेगा कि हरिणी को कोई स्ट्रेस नहीं देना, हम उसे अपने रिश्ता टूटने का सच नहीं बता सकते। फिर सवि उससे पूछेगी कि वो अपने परिवार से क्या कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि के सवाल का ईशान के पास नहीं होगा जवाब

सवि के सवाल पर ईशान को रीवा के साथ हुई अपनी सगाई याद आएगी। ऐसे में सवि से सिर्फ यह वादा लेगा कि वो हरिणी को कुछ भी नहीं बताएगी. उधर रीवा के पिता उसे अपने साथ ले जाने लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

तभी ईशान घर पहुंच जाएगा। ऐसे में रीवा के पेरेंट्स ईशान से पूछेंगे कि क्या वो फिर रीवा को छोड़ देगा? ईशान के पास उनके इस सवाल का कोई जवाब नहीं होगा और वह सोच में पड़ जाएगा।

Image credits: Social Media

YRKKH 14 May Spoiler: इस वजह से घर में तोड़ फोड़ मचाएगा अरमान

Anupamaa के 2 Twist: यशदीप इस तरह करेगा अनु को प्रपोज

जानिए B-Town सेलेब्स के 12वीं के मार्क्स, इन हसीनाओं के आए 90% के पार

Gurucharan Singh क्यों टाल रहे थे पिता की ये बात, कहां हैं TMKOC स्टार