Hindi

Anupamaa में यह शख्स बनेगा नया विलन, करेगा अनु का जीना हराम

Hindi

अनुपमा ऐसे बनीं बिजनेसवुमन

'अनुपमा' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सुपर शेफ प्रतियोगिता जीतने के बाद अनुपमा बिजनेसवुमन बन गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

मीडिया को ऐसे जवाब देगी अनुपमा

अब शो में दिखाया जाएगा कि मीडिया उनका इंटरव्यू लेने आएगी। इस दौरान रिपोर्टर अनु से उसकी दो असफल शादियों के बारे में पूछेगा। ऐसे में वो सभी सवालों का सटीक जवाब देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यशदीप के प्रपोजल का यह जवाब देगी अनुपमा

इसके बाद यशदीप अनु को प्रपोज करेगा और उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करेगा। अनु, यशदीप को उससे प्यार करने के लिए धन्यवाद देगी, लेकिन कहेगी कि मेरे पास देने के लिए केवल दोस्ती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी शॉक

इसके बाद तोषू, अनु से वेटर की नौकरी मांगेगा, जिससे अनुपमा शॉक्ड हो जाएगी। वह खुश हो जाएगी और अपने कैफे में उसका स्वागत करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा को होगा गर्व

फिर अनु अपने बेटे तोषू को वेटर की तरह कपड़े पहनती हैं। इसके बाद अनु को अपने बेटे पर गर्व भी महसूस होगा कि उसका बेटा आखिरकार काम कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

तोषू रचेगा साजिश

हालांकि, बाद में दिखाया जाएगा कि तोषू के पास एक और मकसद है। वह अनु के खिलाफ साजिश रच रहा है और सभी के लिए चीजों को और अधिक मुश्किल बना देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब देखना खास होगा कि क्या अनु को तोषू की सच्चाई के बारे में पता चलेगा या नहीं? वहीं क्या अनुज, अनुपमा को छोड़कर श्रुति से शादी कर पाएगा या नहीं।

Image credits: Social Media

TWIST: क्या GHKKPM में इस वजह से इन लोगों का कटने वाला है पत्ता?

KKK 14 में इन 7 हसीनाओं का रहेगा कहर, ऐसे बनाएंगी लोगों को दीवाना

GHKKPM के 3 Twist: इस वजह से ईशान और सवि फिर आएंगे करीब

YRKKH 14 May Spoiler: इस वजह से घर में तोड़ फोड़ मचाएगा अरमान