Anupamaa Spoiler Alert: वनराज के साथ होगी अनुपमा की तगड़ी लड़ाई
TV Apr 17 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा इस वजह से है परेशान
अनुपमा में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि श्रुति-अनुज की शादी की तैयारियां हो रही हैं। वहीं अनुपमा से यह सब बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
बापू जी को पता चलेगी यह सच्चाई
अब शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी को पता चल जाएगा की अनु आज भी अनुज को मिस करती है। दूसरी तरफ वनराज अपने पूरे परिवार को लेकर भारत वापस जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे उदास
इस दौरान सभी इमोशनल हो जाएंगे। अनु कहेगी कि जिस तरह बड़ों की खुशियां बच्चों के लिए होती हैं उसी तरह बच्चों की खुशियां भी बड़ों के लिए होती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज करेगा अनु की बेइज्जती
इस बीच वहां पर वनराज आ जाएगा और हमेशा की तरह अनुपमा की बेइज्जती करने लगेगा और अनु से कहेगा कि हम लोग तो अनुज की शादी में नहीं जा पाएंगे, लेकिन तुम जरूर जाना।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा देगी वनराज को मुंहतोड़ जवाब
इसके बाद वनराज कहेगा कि लोग कन्यादान करते हैं, तुम पति दान करना और एक नई रीत शुरू करना। फिर वनराज की इस बात का अनुपमा मुंहतोड़ जवाब देगी और इससे वनराज आग बबूला हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा देगी वनराज को यह चेतावनी
फिर अनुपमा कहेगी कि मैं कन्यादान करूं या ना करूं, लेकिन आपको डिंपी का कन्यादान करना होगा। वरना मुझे बेकार में अहमदाबाद आना पड़ेगा जो आपको लिए अच्छा नहीं होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब देखना खास होगा कि इंडिया वापस जाकर वनराज, डिंपी और टीटू की शादी करवाएगा या कोई नई चाल चेलगा। वहीं श्रुति-अनुज की शादी हो पाएगी या नहीं।