Hindi

'राम' के रोल को गलती मानने लगे थे अरुण गोविल, इस वजह से होता था पछतावा

Hindi

टीवी के सबसे मशहूर राम

अगर कोई पूछे कि टीवी के सबसे मशहूर राम कौन हैं तो यकीन मानिए हर किसी की जुबान पर अरुण गोविल का नाम आएगा, जिन्होंने 80 के दशक में 'रामायण' में यह किरदार निभाया था।

Image credits: instagram
Hindi

राम का रोल नहीं करना चाहते थे अरुण गोविल?

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि अरुण गोविल राम का रोल करने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन इसके बारे में कहीं आधिकारिक पुष्टि नहीं मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

'रामायण' करने के बाद अरुण को काम मिलना बंद हुआ

अरुण गोविल की मानें तो रामानंद सागर का शो 'रामायण' करने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था और उन्हें लगने लगा था कि उन्होंने यह रोल कर बहुत बड़ी गलती कर दी।

Image credits: Facebook
Hindi

रामायण के पहले कमर्शियल एक्टर थे अरुण गोविल

अरुण ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा था, "रामायण के पहले मैं कमर्शियल एक्टर था। अच्छा काम कर रहा था। लेकिन रामायण करने के बाद मुझे काम नहीं मिल रहा था।"

Image credits: Facebook
Hindi

आप कमर्शियल सिनेमा नहीं कर रहे तो आप कुछ भी नहीं: अरुण

अरुण ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा था, "मुझे लगने लगा था कि यह (राम का रोल) गलती थी। एक्टर होने के नाते आप कमर्शियल सिनेमा नहीं कर रहे तो आप कुछ भी नहीं हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

परिवार वाले भी अरुण गोविल को टोकने लगे थे

बकौल अरुण, "उस वक्त पौराणिक शो करना अच्छा नहीं माना जाता था। मेरे दोस्त,  फैमिली मेंबर कहते थे-तुम रामायण क्यों कर रहे हो? यह ग्रेडेड काम नहीं है। तुम इस तरह के काम में फंस जाओगे।"

Image credits: instagram
Hindi

अरुण गोविल ने फैमिली मेंबर्स को दिया था यह जवाब

अरुण कहते हैं, "मैंने उनसे कहा- 'मुझे नहीं पता। लेकिन अगर मैंने इसके बारे में सोचा है तो मुझे यह करने दो।' उसके बाद एक्टर के तौर पर मुझे काफी परेशानियां उठानी पड़ीं।"

Image credits: instagram
Hindi

फिर दर्शकों के प्यार ने जीत लिया अरुण गोविल का दिल

बकौल अरुण, "जब दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला तो समझ आया कि कमर्शियल एक्टर के तौर पर मैं यह प्यार कभी हासिल नहीं कर पाता।"

Image credits: Instagram
Hindi

राम का रोल ना करता तो जिंदगी ना जी पाता : अरुण गोविल

अरुण गोविल ने इसी इंटरव्यू में अंत में कहा था, "अब मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैंने यह रोल (राम) ना किया होता तो मैंने अपनी जिंदगी नहीं जी पाता।"

Image credits: Social Media
Hindi

रामायण से पहले अरुण गोविल ने किया था सिर्फ एक शो

'रामायण' से अरुण गोविल फिल्म एक्टर थे। उन्होंने 'पहेली', 'जुदाई', 'कमांडर', 'बृज भूमि', 'हिम्मतवाला' और 'शत्रु' जैसी फ़िल्में की थीं। उनका पहला शो 'विक्रम और बेताल' 1985 में आया था।

Image Credits: instagram