Anupamaa Dhamaka: पिता के बाद सामने आया अनुज कपाड़िया का सौतेला भाई
TV Jan 17 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
छोटी अनु ने अनुज से बोला झूठ
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, छोटी अनु से अनुपमा के बारे में पूछता है और अनुज से उसकी बेटी झूठ बोल देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को आई अनुपमा की याद
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज मकर संक्रांति के मौके पर तिल के लड्डू बनाता है। इस दौरान उसे अनुपमा की याद आ जाती है। वहीं अनुपमा भी रेस्टोरेंट में सबके लिए लड्डू बनाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा की हुई इस शख्स से मुलाकात
इसके बाद अनुपमा एक अजनबी आदमी से टकरा जाएगी। जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि ये अजनबी आदमी उसके बॉस का बेटा दीपू है। वहीं दीपू भी अनुपमा को देखता ही रह जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने बनाई इन लोगों के साथ लोहड़ी
फिर दीपू, अनुपमा और अपने परिवार के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाएगा। इस दौरान दीपू की नजरें अनुपमा पर ही टिकी रहेंगी। हालांकि, अनु को यह नहीं पता होगा कि दीपू, अनुज का सौतेला भाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज-अनुपमा ने बनाई मकर संक्रांति
शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा अपने-अपने तरह से मकर संक्रांति मनाएंगे, लेकिन दोनों का स्काई लालटेन आसमान में जाकर एक साथ हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज हुआ हैरान
ये चीज देखकर अनुज हैरान रह जाता है। इसके बाद छोटी अनु अनुज से वेकेशन पर चलने के लिए कहती है, लेकिन श्रुति के इवेंट की वजह से उसका ये प्लान खराब हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा हुई परेशान
सालों पहले मालती की वजह से यशपाल, अनुज को छोड़कर अमेरिका चला आया था। यह कहानी सुनकर अनुपमा काफी परेशान हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज की होगी अपने सौतेले भाई से दोस्ती
वहीं इस सच से अनजान अनुज भी अपने सौतेले भाई से टकरा जाएगा। कुछ समय में ही अनुज की टीटू से अच्छी दोस्ती हो जाएगी। अनुज को अपनी ये दोस्ती काफी भारी पड़ने वाली है।