Hindi

पाकिस्तानी भी पसंद करते थे रामायण के राम को, लेटर में लिखते थे ये बात

Hindi

अरुण गोविल को श्रीराम की तरह पूजते थे लोग

रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को लोग बेहद पसंद करते हैं। उनमें मर्यादा पुरुषोत्तम की छवि भी देखी जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

अरुण गोविल के पैर पड़ने में जुट जाते थे लोग

अरुण गोविल को सेट के बाहर अक्सर लोग घेर लेते थे। कई लोग पैर पड़ते तो कई उनकी ही पूजा पाठ में लग जाते थे।

Image credits: instagram
Hindi

राम पर बेस्ड फिल्म में नज़र आएंगे अरुण गोविल

अरुण गोविल ने की राम मंदिर संघर्ष पर बनी फिल्म 695 में अरुण गोविल गुरू अविराम की भूमिका निभाने जा रहे हैं।

Image credits: instagaram
Hindi

राम मंदिर के संघर्ष पर बनी फिल्म

अरुण गोविल स्टारर  फिल्म '695' 10 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इसमें राम मंदिर का 500 सालों का संघर्ष दिखाया गया है।

Image credits: instagaram
Hindi

पाकिस्तान से मिलते थे लेटर

फिल्म '695' के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण गोविल ने बताया था कि रामायण सीरियल के दौरान उन्हें पाकिस्तानी फैंस से भी कई लेटर मिलते थे।

Image credits: instagaram
Hindi

पाकिस्तनी को बेहद पसंद थे अरुण गोविल

अरुण गोविल ने बताया कि इन लेटर्स में अक्सर पाकिस्तानी अपने खोए हुए बेटों का जिक्र करते थे।

Image credits: instagaram
Hindi

खोए बेटों में दिखती थी अरुण गोविल की छवि

अरुण गोविल ने बताया कि लोग अपने बेटों की छवि उनमें देखते थे। वे अपने गुम हुए बेटों की बात करते हुए उन्हें अपना ही बेटा बताते थे।

Image Credits: instagram