गौरव तिवारी इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी के फाउंडर और सीईओ थे। वे कई रियलिटी बेस्ड हॉरर शो को होस्ट करते थे।
गौरव तिवारी की महज 31 साल की उम्र रहस्मयी तरीके से मौत हो गई थी। उनकी लाथ बाथरूम में मिली थी।
पुलिस ने अपनी जांच में मौत की वजह दम घुटना बताया था। हालांकि लोगों के मुताबिक उनकी मौत के पीछे दूसरी वजह थी, जो अज्ञात शक्तियों से जुड़ी हुई थी।
गौरव तिवारी, जिनका जन्म 2 सितंबर 1984 को हुआ था, भारत में एक UFO field investigator और ParaNexus रिप्रेजेटेटिव, जो कई टेलीविजन शो में दिखाई दिए।
गौरव तिवारी ने पॉप्युलर शो MTV Girl's Night with Rannvijay Singh में होस्ट के रूप में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
VJ Ranvijay और गौरव तिवारी ने एक हॉरर शो को होस्ट करते हुए तीन खूबसूरत लड़कियों को हर हफ्ते के लिए हॉन्टेड हाउस में भेजा था।
इन लड़कियों को एक रात के लिए पूरी तरह से अकेला छोड़ दिया गया था। उनका कॉन्टेक्ट पूरी तरह से दुनिया से काट दिया गया था।
गौरव तिवारी ने कई हॉन्टेड शो को होस्ट किया था। इसमें हॉन्टेड वीकेंड्स विद सनी लियोन, फियर फाइल्स, सिफी की 'हॉन्टिंग: ऑस्ट्रेलिया' और सोनी टीवी की भूत आया शामिल हैं।
गौरव तिवारी, टीवी के अलावा एक रेडियो शो में खास मेहमान के तौर पर नई भूमिका में नज़र आए थे।
7 जुलाई, 2016 को गौरव तिवारी की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। एक्टर का शव उनके बाथरूम में मिला था। गर्दन पर बेहद महीन ब्लैक लाइन मौजूद थी।
TOI के मुताबिक गौरव की जनवरी 2016 में शादी हुई थी । लगभग एक महीने पहले उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि उसे लगता है कि कोई नेगेटिव एनर्जी उसे अपनी ओर खींच रही है।