YRKKH MAHA Twist: मर के वापस जिंदा हुआ शो का यह किरदार
TV Jan 16 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा-अरमान की हुई शादी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा मर गई है, वहीं अभीरा और अरमान की शादी हो चुकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
अबीर की हुई थी मौत
अब शो में मेकर्स एक जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आए हैं। दरअसल लीप से पहले शो में अक्षरा और अभिमन्यु बिरला के बेटे अबीर की मौत खाई में गिरने की वजह से हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अबीर की फिर से हुई शो में वापसी
लेकिन अब शो में अबीर लौट आएगा और वो आकर गोयनका परिवार को आरोही की मौत का सच बताएगा। अबीर बताएगा कि आरोही की मौत रूही की वजह से हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से उड़ेंगे गोयनका परिवार के होश
लेकिन अक्षरा ने वो सब आरोप अपने ऊपर ले लिए थे। इतना ही नहीं अबीर, अभिमन्यु की मौत की जानकारी भी सबको देगा। ये सच सुनकर गोयनका परिवार के होश उड़ जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से बड़े पापा करेंगे रूही से नफरत
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह सच्चाई जानकर मनीष गोयनका यानी बडे़ पापा रूही से नफरत करने लगेंगे। वो कहेंगे कि रूही की वजह से उन्होंने अक्षरा से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स निभाएगा अबीर का रोल
खास बात तो यह है कि अबीर के रोल में मेकर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल निभा चुके राज अनादकट को अप्रोच किया है और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
ऐसे में वो जल्द ही सीरियल में नजर आने वाले हैं। अब देखना खास होगा कि जब यह सच्चाई अभीरा को पता चलेगी, तो वो कैसे रिएक्ट करेगी।