Anupama Written Update बापूजी की यह गलती इस शख्स को उतारेगी मौत के घाट
TV Jun 17 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज ने अनुपमा से कही दिल की बात
अनुपमा में खूब ड्रामे चल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज ने अनुपमा से अपने दिल की बात कह दी है। वहीं अनुपमा ने भी कुबूल कर लिया है कि वो आज भी उसी से प्यार करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या कराएगी अनुज की शादी
अब शो में आध्या, अनुज को बताएगी कि उसे इंडिया में अच्छा लग रहा है। ये सुन कर अनुज खुश हो जाता है, लेकिन तभी आध्या कहती है कि उसे अमेरिका जाकर अपने पापा की शादी करवानी है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज हुआ उदास
आध्या की यह बात सुनकर अनुज उदास हो जाता है। दूसरी ओर पाखी की बेटी की तबीयत खराब हो जाती है। वहीं पाखी सही से उसका ध्यान नहीं रख रही।
Image credits: Social Media
Hindi
बापूजी ने की यह बड़ी गलती
ऐसे में बाबूजी, पाखी से बात करते हैं, लेकिन वो एक नहीं सुनती है। इसके बाद पाखी, बापू जी से कहती है कि वो ईशानी को दवा देदे, लेकिन वो ईशानी को गलत दवा देते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग हुए परेशान
इसके बाद ईशानी बेहोश हो जाती है और सभी लोग उसे हॉस्पिटल ले जाते हैं। यह सब देखकर बापू जी की भी तबीयत बिगड़ जाती है। इस दौरान सभी लोग परेशान हो जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा-पाखी की हुई बहस
अनुपमा जब पाखी से इस बारे में बात करती है, तो उन दोनों की खूब बहस हो जाती है। इसके बाद पाखी खूब तमाशा करती है और कहती है कि बापू जी की वजह से उसकी बेटी हॉस्पिटल पहुंच गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
पाखी की यह बात सुन सभी लोग हैरान रह जाते हैं। वहीं अब देखना खास होगा कि पाखी की बेटी की तबीयत कब ठीक होगी। वहीं सभी लोग बापू जी का क्या हाल करेंगे।