Hindi

YRKKH का Big Twist: इस तरह अभीरा से अपने प्यार का इजहार करेगा अरमान

Hindi

अरमान देगा दादी सा को चेतावनी

YRKKH में इन दिनों खूब ड्रामे हो रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, रूही को मंडप में अकेला छोड़ कर चला जाता है। फिर वो दादी सा से कहता है कि अब वो अभीरा के साथ ही लौटेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को अरमान के खिलाफ भड़काएगा यह शख्स

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, माधव से बार-बार अरमान से बात करवाने के लिए कहेगी, लेकिन माधव उसे अरमान के खिलाफ भड़काते हुए कहेगा कि सबके कहने पर अरमान ने तुम्हें छोड़ दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी अरमान को सपोर्ट

इस दौरान अभीरा, अरमान को सपोर्ट करेगी। ऐसे में माधव कहेगा कि अगर अक्षरा होती और उसे पता चलता कि अरमान ने तुम्हारे साथ कैसा किया, तो वो कभी तुम्हारी जिम्मेदारी अरमान को नहीं देती।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को अभीरा से नहीं मिलने देगा माधव

ये सुनकर अभीरा चुप हो जाएगी। वहीं अरमान, अभीरा को ढूंढते हुए माधव के घर पर चला जाएगा, लेकिन माधव उसे घर में आने नहीं देगा। ऐसे में अरमान जबरदस्ती घर में घुस जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान ऐसे करेगा अभीरा से प्यार का इजहार

इसके बाद अरमान, अभीरा से अपने प्यार का इजहार करेगा। ये देखकर अभीरा खुश हो जाएगी, लेकिन फिर उसे माधव की बातें याद आ जाएंगी और वो अरमान को वहां से भगा देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा से प्यार की भीख मांगेगा अरमान

ऐसे में माधव अपने बेटे अरमान के घर से बाहर निकालने लगेगा, लेकिन अरमान वहां से नहीं हिलेगा और कहेगा कि जब तक अभीरा उसे माफ नहीं करेगी। तब तक वह यहां से नहीं जाएगा।

Image credits: Social Media

Ayesha Khan ने रेड गाउन में दिखाया हुस्न का जलवा, Viral हुईं Pics

Tejasswi Prakash के साथ Karan Kundrra की नई पोस्ट, अब फैंस क्या मानें

Anupamaa Dhamakaa: अनुज ऐसे कहेगा अनु से अपने दिल की बात

GHKKPM सबसे बड़ा DRAMA: बंदूक की नोंक पर ये शख्स करेगा सवि से शादी