TV

Anupamaa Dhamakaa: अनुज ऐसे कहेगा अनु से अपने दिल की बात

Image credits: Social Media

सबके सामने आई यह सच्चाई

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में अनुपमा के खाने में कॉकरोच डालने की सच्चाई सबके सामने आ गई है।

Image credits: Social Media

अनुपमा लेगी यह फैसला

अब दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में सभी लोग रहते हैं, तभी बिजी और यशदीप आते हैं और अनुपमा से अमेरिका जाने के बारे में पूछता है। ऐसे अनु कहती है कि अमेरिका जाकर नई शुरुआत करेगी।

Image credits: Social Media

अनुज ऐसे कहेगा अनु से अपने दिल की बात

अनु की यह बात सुनकर सभी लोग उसके लिए तालियां बजाने लगेंगे। इसके बाद अनुज, अनुपमा को अपने दिल का हाल बताया है। वह रोते हुए कहता है कि कैसे आज भी वह उसे रोते हुए नहीं देख सकता।

Image credits: Social Media

इस वजह से अनुज होगा इमोशनल

अनुपमा उसे चुप होने के लिए कहेगी, लेकिन वो नहीं सुनेगा। इसके बाद अनुपमा उसे बेटी और श्रुति से किया वादा याद दिलाएगी। ऐसे में अनुज चुप हो जाएगा।

Image credits: Social Media

इस वजह से अनुपमा करेगी वनराज का पीछा

इसके बाद वनराज देर रात घर से निकलता है और सभी से कहता है कि वो ऑफिस जा रहा है। इस दौरान अनुपमा-देविका मिलकर उसका पूछा करती हैं।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में वनराज एक पुलिस ऑफिसर से मिलता है, जो उसे टीटू के खिलाफ सबूत देता है। अब देखना खास होगा कि वनराज, डिंपी-टीटू की शादी कैसे टुड़वाएगा।

Image credits: Social Media