9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला हुआ, जिसमें एक बच्चा समेत 9 लोगों की जान गई और 41 अन्य लोग घायल हुए हैं। उस वक्त TV एक्टर पंकित ठक्कर भी जम्मू में थे।
पंकित के मुताबिक़, वे जम्मू वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। वे कटड़ा से मंदिर के लिए पैदल यात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही आतंकी हमला हो गया और उनकी यात्रा अधूरी रह गई।
पंकित ठक्कर ने बताया कि जम्मू में हमले के बाद मंजर इतना भयावह था कि उन्हें उस अनुभव से निकलने में कई दिन लग गए। उन्होंने इस आतंकी हमले को कायरता से भरा हुआ बताया है।
43 साल के पंकित ठक्कर टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। वे मुंबई में पैदा हुए और उनके पिता स्टॉकब्रोकर रहे हैं। पंकित 23 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
पंकित को एक्टर के तौर पर पहला क्रेडिट 2001 में 'कभी सौतन कभी सहेली' में मिला था। बाद में वे 'तू कहे अगर', 'तुम बिना जाऊं कहां', 'स्पेशल स्क्वाड' और 'कुमकुम' जैसे शोज में देखा गया।
पंकित ठक्कर पिछली बार कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी स्टारर 'बरसातें: मौसम प्यार का' में आकाश खुराना के रोल में दिखे थे। वे 'तेरे लिए' और 'जिंदगी लाइव' जैसी फिल्मों में भी नज़र आए हैं।
पंकित ठक्कर की शादी साल 2000 में एक्ट्रेस प्राची ठक्कर से हुई थी। 2015 में दोनों अलग हो गए। दोनों का एक बेटा है, जो अब प्राची के साथ ही रहता है।