कौन है यह TV एक्टर, जो जम्मू में हुए आतंकी हमले में मरते-मरते बचा!
TV Jun 15 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
रियासी आतंकी हमले के वक्त जम्मू में थे टीवी एक्टर पंकित ठक्कर
9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला हुआ, जिसमें एक बच्चा समेत 9 लोगों की जान गई और 41 अन्य लोग घायल हुए हैं। उस वक्त TV एक्टर पंकित ठक्कर भी जम्मू में थे।
Image credits: Instagram
Hindi
वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे पंकित ठक्कर
पंकित के मुताबिक़, वे जम्मू वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। वे कटड़ा से मंदिर के लिए पैदल यात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही आतंकी हमला हो गया और उनकी यात्रा अधूरी रह गई।
Image credits: Instagram
Hindi
भयावह अनुभव से निकलने में पंकित ठक्कर को कई दिन लगे
पंकित ठक्कर ने बताया कि जम्मू में हमले के बाद मंजर इतना भयावह था कि उन्हें उस अनुभव से निकलने में कई दिन लग गए। उन्होंने इस आतंकी हमले को कायरता से भरा हुआ बताया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं पंकित ठक्कर?
43 साल के पंकित ठक्कर टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। वे मुंबई में पैदा हुए और उनके पिता स्टॉकब्रोकर रहे हैं। पंकित 23 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
2001 में पंकित का पहला टीवी शो आया
पंकित को एक्टर के तौर पर पहला क्रेडिट 2001 में 'कभी सौतन कभी सहेली' में मिला था। बाद में वे 'तू कहे अगर', 'तुम बिना जाऊं कहां', 'स्पेशल स्क्वाड' और 'कुमकुम' जैसे शोज में देखा गया।
Image credits: Instagram
Hindi
पिछली बार इस शो में नज़र आए थे पंकित ठक्कर
पंकित ठक्कर पिछली बार कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी स्टारर 'बरसातें: मौसम प्यार का' में आकाश खुराना के रोल में दिखे थे। वे 'तेरे लिए' और 'जिंदगी लाइव' जैसी फिल्मों में भी नज़र आए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पंकित ठक्कर की बीवी भी एक्ट्रेस रही
पंकित ठक्कर की शादी साल 2000 में एक्ट्रेस प्राची ठक्कर से हुई थी। 2015 में दोनों अलग हो गए। दोनों का एक बेटा है, जो अब प्राची के साथ ही रहता है।