Hindi

YRKKH Spoiler: अरमान-अभीरा के प्यार के बीच आएगा यह शख्स

Hindi

इस शख्स ने मारा अरमान को थप्पड़

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान ने रूही को मंडप में अकेला छोड़ दिया है जिस वजह से मनीष गोयनका अरमान खूब थप्पड़ मारता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दादी सा को आएगा गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान की शादी टूटने की खबर हर जगह फैल जाएगी, जिससे सभी रिश्तेदार पोद्दार परिवार के लोगों को फोन करके पूछेंगे, जिससे दादी सा को गुस्सा आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही ऐसे जाहिर करेगी अपना गुस्सा

इसके बाद अरमान की कार के आगे रूही आ जाएगी। ऐसे में अरमान कहेगा कि तुम ऐसे भाग क्यों रही हो। इसके जवाब में रूही कहेगी कि जाओ मैं तुम्हें इस प्यार से आजाद करती हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स अभीरा को करेगा अरमान से दूर

इसके साथ ही वो अपनी सगाई की अंगूठी भी अरमान के हाथ में थमा देती है। इन सबके बाद अरमान, अभीरा को फोन करेगा, लेकिन माधव अभीरा को फोन नहीं उठाने देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा-अरमान को होगी खुशी

हालांकि, फिर भी अभीरा उसका फोन उठा लेगी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से बात करके खुश हो जाएंगे। फिर अरमान, अभीरा से मिलने जाएगा और अपने प्यार का इजहार करने का फैसला करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

हालांकि, माधव अरमान के रास्ते में रोड़ा बनेगा। अब देखना खास होगा कि अरमान और अभीरा कैसे एक हो पाएंगे। वहीं दादी सा इस पर कैसे रिएक्ट करेंगी।

Image credits: Social Media

Anupama का MAHA TWIST: श्रुति की सच्चाई ऐसे आएगी अनुज के सामने

3 साल के बेटे ने पहनी Skull Cap तो बताया आतंकी ! भड़क गईं एक्ट्रेस

GHKKPM महा Alert: लीप के 4 दिन पहले लीक हुआ सबसे बड़ा राज, रोंगटे खड़े

'कुंडली भाग्य' की यह एक्ट्रस हुई Bigg Boss OTT 3 के लिए कंफर्म?