Anupama का MAHA TWIST: श्रुति की सच्चाई ऐसे आएगी अनुज के सामने
TV Jun 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा के सामने आ रही परेशानियां
अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी-टीटू की शादी होने वाली है, जिसमें खूब तमाशा हो रहा है। अनुपमा के सामने नई-नई परेशानियां आ रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु-अनुज लेंगे यह फैसला
शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि गुलाटी के कहने पर दीपक ने ही उसके बनाए खाने में कॉकरोच डाला था। ऐसे में अनुपमा-अनुज गुलाटी को सजा दिलाने का फैसला करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा के सामने आई यह सच्चाई
अब दिखाया जाएगा कि दीपक जमीन पर बैठकर अनुपमा से माफी मांगेगा, लेकिन अनुपमा उसे माफ करने से मना कर देगी। फिर अनुपमा उसे अमेरिका में जाकर सबको गुलाटी की सच्चाई बताने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से तोषू को आया गुस्सा
इस दौरान तोषू भी भड़क जाएगा और अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हुए कहेगा कि मैं सबसे कहता रहा कि मैं निरदोश हूं, मैंने कॉकरोच नहीं डाला, लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज को खरी खोटी सुनाएगी अनुपमा
ऐसे में अनुपमा, तोषू से माफी मांगने लगेगी, लेकिन तोषू उसकी एक नहीं सुनेगा। इसके बाद वनराज भी अनुपमा को उल्टा-सीधा सुनाने लगेगा। तब अनुपमा उसे मुंहतोड़ जवाब देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यशदीप मांगेगा अनुपमा से माफी
इस तमाशे के बाद वहां पर बीजी-यशदीप आ जाएंगे। यशदीप, अनुपमा से माफी मांगेगा। वहीं अनुज भी श्रुति को बताएगा कि कैसे कॉकरोच वाले केस का सच पकड़ा गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
यह सुनते ही श्रुति के चेहरे का रंग उड़ जाएगा और वो परेशान हो जाएगी। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में क्या अनुज को श्रुति की सच्चाई के बारे में पता चल पाता है या नहीं।