Anupama Big Twist: इस शख्स को मारने चंडी बनेगी अनु!
TV Jun 14 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
अनुपमा में गुलाटी का पर्दाफाश
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में गुलाटी (यजुर्वेद सिंह) का पर्दाफ़ाश हो गया है। तोशु (गौरव शर्मा) को पता चल गया है कि वह उसकी मां अनु (रुपाली गांगुली) के साथ गलत कर रहा था।
Image credits: Facebook
Hindi
गुलाटी ने की तोशु को खरीदने की कोशिश
गुलाटी मैटर को हैंडल करने की कोशिश करता है और खबर छुपाने के लिए तोशु को पैसे देने का लालच देता है। लेकिन यहीं बड़ा ट्विस्ट आया है।
Image credits: Facebook
Hindi
अनु ने सुनी गुलाटी तोशु की बातचीत
अनु ने तोशु और गुलाटी की बातचीत सुन ली है और वह गुस्से में लाल हो गई है। अनु ने गुस्से में आकर गुलाटी को उसकी कॉलर पकड़ी और पूछा कि उसने उसकी रेपुटेशन खराब क्यों की?
Image credits: Facebook
Hindi
गुलाटी ने अनुपमा को भी दिया बड़ा ऑफर
गुलाटी ने अनुपमा को ऑफर दिया कि वह उसे फिर से हायर करने को तैयार है। लेकिन अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
Image credits: Facebook
Hindi
गुलाटी को मारने अनुपमा ने लिया चंडी का अवतार
अनुपमा गुस्से में इस कदर लाल है कि उसने गुलाटी को मारने के लिए चंडी का अवतार ले लिया। उसने अपने हाथ में लोहे का स्पैटुला उठाया और गुलाटी पर हमला कर दिया।
Image credits: Facebook
Hindi
गुलाटी ने भागकर बचाई अपनी जान
घबराए गुलाटी को अनुपमा के रूप में अपने सामने मौत नज़र आई। लेकिन उसने किसी तरह उसे धक्का दिया और वह वहां से भाग गया।
Image credits: Facebook
Hindi
अनुपमा के बचाव में आया अनुज
इस बीच अनुज (गौरव खन्ना) अनुपमा को बचाव में आता है और उसे संभाल लेता है। वह गुलाटी का असली चेहरा सबके सामने लाने के लिए अनुपमा से हाथ मिला लेता है।