GHKKPM का Big Twist: 10 साल के लीप के बाद यह होगी शो की कहानी
TV Jun 13 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
GHKKPM में आने वाला है लीप
'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही 10 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में शो में पूरी नई स्टारकास्ट नजर आएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
GHKKPM में होने वाली है इसकी एंट्री
वहीं अब खबर आ रही है कि शो में एक चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम अमायरा खुराना है।
Image credits: Social Media
Hindi
लीप के बाद GHKKPM की कहानी में आएगा यह मोड़
शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लीप के बाद, सवि एक टीचर बन जाएगी। इस दौरान वो एक बच्ची (अमायरा खुराना) से मिलेगी और फिर उनका अच्छा बॉन्ड बन जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
लीप के बाद यह होगी शो की कहानी
फिर सवि को आगे बच्चे के पिता के बारे में पता चलेगा। बच्ची के पिता का किरदार हितेश भारद्वाज निभाएंगे, जो लीप के बाद शो में नया लीड प्ले करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अमायरा ने की शो के प्रोमो की शूटिंग
वहीं सूत्रों का कहना है कि शो की कहानी दो लोगों को एक करने वाली बच्ची के इर्द-गिर्द घूमेगी। कहा यह भी जा रहा है कि अमायरा ने शो के प्रोमो की शूटिंग भी कर ली है।
Image credits: Social Media
Hindi
लीप के बाद यह होगी शो की नई स्टारकास्ट
लीप के बाद अमायरा खुराना के अलावा शो में पल्लवी प्रधान, सागर सैनी, कावेरी प्रियम और वरुण जैन भी खास रोल प्ले करते नजर आएंगे।