TV

GHKKPM का Big Twist: 10 साल के लीप के बाद यह होगी शो की कहानी

Image credits: Social Media

GHKKPM में आने वाला है लीप

'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही 10 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में शो में पूरी नई स्टारकास्ट नजर आएगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM में होने वाली है इसकी एंट्री

वहीं अब खबर आ रही है कि शो में एक चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम अमायरा खुराना है।

Image credits: Social Media

लीप के बाद GHKKPM की कहानी में आएगा यह मोड़

शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लीप के बाद, सवि एक टीचर बन जाएगी। इस दौरान वो एक बच्ची (अमायरा खुराना) से मिलेगी और फिर उनका अच्छा बॉन्ड बन जाएगा।

Image credits: Social Media

लीप के बाद यह होगी शो की कहानी

फिर सवि को आगे बच्चे के पिता के बारे में पता चलेगा। बच्ची के पिता का किरदार हितेश भारद्वाज निभाएंगे, जो लीप के बाद शो में नया लीड प्ले करेंगे।

Image credits: Social Media

अमायरा ने की शो के प्रोमो की शूटिंग

वहीं सूत्रों का कहना है कि शो की कहानी दो लोगों को एक करने वाली बच्ची के इर्द-गिर्द घूमेगी। कहा यह भी जा रहा है कि अमायरा ने शो के प्रोमो की शूटिंग भी कर ली है।

Image credits: Social Media

लीप के बाद यह होगी शो की नई स्टारकास्ट

लीप के बाद अमायरा खुराना के अलावा शो में पल्लवी प्रधान, सागर सैनी, कावेरी प्रियम और वरुण जैन भी खास रोल प्ले करते नजर आएंगे।

Image credits: Social Media