Hindi

GHKKPM भयानक तूफान: इस शख्स ने रची सवि-ईशान को बम से उड़ाने की साजिश

Hindi

गुम है किसी के प्यार में TWISTS

गुम है किसी के प्यार में शो में इन दिनों बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा होगा कि दर्शक सोच में पड़ जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्या चल रहा गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में शो में अभी तक देखने को मिला कि सवि ने ईशान को रेप और हत्या के केस से बटा लिया है इंस्पेक्टर भवंर पाटिल को सजा दिलवाई।

Image credits: instagram
Hindi

हो रही ईशान-रीवा की शादी

शो में देखने मिला कि ईशान-रीवा की शादी हो रही है। भोसले हाउस में सभी बेहद खुश है। हालांकि, ईशान के दिलो-दिमाग में सवि ही चल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

निकली ईशान की बारात

शो में दिखाया कि ईशान की बारात निकल रही है। दूल्हा बने ईशान के चेहरे पर मुस्कराहट तो है लेकिन साथ ही दिल में खलबली भी मची हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

सवि के बारे में सोच रहा ईशान

रीवा को लाने बारात लेकर आए ईशान सवि के बारे में सोच रहा है। उसे दिखता है कि सवि दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है और उसे देखकर वो बहुत खुश है।

Image credits: instagram
Hindi

टूट जाता है ईशान का सपना

सवि का सपना देख रहा ईशान अचानक हकीकत में आता है। उसे असल में सवि दिखाई देती है और उसके चेहरे पर उदासी देखकर ईशान दुखी होता है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा शो में आगे

गुम है किसी के प्यार में शो में क्या ईशान-सवि की शादी होगी, क्या उन्हें बम में उड़ाने की साजिश रीवा ने की, कौन है ईशान-सवि को खत्म करने वाला, देखने दिलचस्प होगा।

Image credits: instagram
Hindi

गुम है किसी के प्यार में शो में लीप

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में शो में 18 जून से लीप देखने को मिलेगा। नए किरदारों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी कोई कन्फर्म नहीं है।

Image credits: instagram

YRKKH महा ALERT: ये शख्स अरमान को मारेगा तमाचे, फिर जो हुआ चौंका देगा

GHKKPM Big Spoiler: जानिए किस दिन आखिरी बार दिखेगी सवि-ईशान की जोड़ी

KKK14 के इस कंटेस्टेंट का 200 बिच्छुओं ने किया बुरा हाल, बिगड़ा चेहरा

Anupama Twist:इस शख्स की वजह से फिर से शुरू होगी अनुज-अनु की लव स्टोरी